रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा स्थित गोदावरी पॉवर स्टील प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में फैक्ट्री में काम करने वाले 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, पैलेट प्लांट के एक महाप्रबंधक सहित 6 लोग घायल हैं।
प्लांट के पिलेट्स बनाने वाली फैक्ट्री में यह हादसा हुआ है। प्लांट के अंदर गर्म स्लैक गिरने से यह हादसा हुआ है। प्लांट में पुलिस और जिला प्रशासन के अफसर मौजूद थे।
6 मृतकों में 2 मैनेजर और 2 असिस्टेंट मैनेजर स्तर के अफसर के साथ ही दो हेल्पर शामिल हैं। वहीं, 6 घायलों में एक जीएम, एक फोरमैन के अलावा कुली, टेक्नीशियन और रिगर शामिल हैं।
इस हादसे में मैनेजर जीएल प्रसन्ना कुमार, के प्रसन्ना कुमार, असिस्टेंट मैनेजर घनश्याम घोरमोरे, निराकार मलिक, हेल्पर तुलसी राम भट्ट और नारायण साहू की मौत हो गई है। दोनों हेल्पर महामाया ट्रेडर्स से जुड़े थे।
जीएम चक्रधर राव, फोरमैन पवन कुमार बावनकर, कुली जयप्रकाश वर्मा, सीनियर तक्नीशियन दीपेंद्र महतो, जूनियर तक्नीशियन चंद्र प्रकाश पटेल और रिगर मंतू यादव इस हादसे में घायल हुए हैं।
इस हादसे में आहत में छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश, बिहार और आंध्र प्रदेश समेत अलग-अलग राज्य के कर्मचारी काम कर रहे थे।
इस हादसे की खबर जैसे ही लोगों को मिली, आसपास के लोगों का जमावड़ा लग गया। प्लांट के बाहर लोगों फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। कई घंटों तक यह नारेबाजी चलती रही है।
मजदूरों के परिजन भी फैक्ट्री पहुंच गए हैं। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमें टीम मौके पर पहुंच चुकी है। राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।
फैक्ट्री के बाहर नारेबाजी की सबसे बड़ी वजह यह रही कि स्थानीय विधायक अनुज शर्मा वहां नहीं पहुंचे। हालांकि वे अस्पताल पहुंचे।
हादसा किस वजह से हुआ, इसके कारणों की जांच की जा रही है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हादसे पर दुख जताया है। प्रशासन को घायलों के इलाज की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।