राजनांदगांव। कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने आज राजनांदगांव में कहा कि चुनाव आयोग भाजपा से मिला हुआ है और वो लोकतंत्र को कमजोर करने का काम कर रहा है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस का ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान का तहत वोट अधिकार यात्रा का समापन दुर्ग में हुआ। राजनांदगांव से यात्रा दुर्ग पहुंची और दुर्ग में ही बाइक रैली के साथ यात्रा का समापन किया गया।
यात्रा समापन से पहले राजनांदगांव में सभा में केन्द्र की मोदी सरकार को वोट चोर बताते हुए पायलट ने कहा कि चुनाव आयोग अपना काम करना छोड़ भाजपा के लिए काम कर रहा है।

राजनांदगांव के जयस्तंभ चौक में वोट चोर गद्दी छोड़ यात्रा के तीसरे दिन कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी अब जनता ने बदलाव का मन बना लिया है और राज्य में अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी।
पायलट जब भाषण दे रहे थे उसी दौरान मस्जिद से अजान की आवाज आई और फिर पायलट कुछ देर मौन रहे।

सभा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग अब देश के लिए नहीं बल्कि भाजपा के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट से लोगों का नाम कटता रहा पर इसका जवाब निर्वाचन आयोग ने नहीं दिया, उल्टे भाजपा इस पर बोलते रही।
इस यात्रा का दौरान टी एस सिंहदेव सचिन पायलट की कार चलाते नजर आए।
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, राजनांदगांव जिले के विधायकों सहित कांग्रेसजन बडी़ संख्या में मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रायगढ़ से शुरु, हस्ताक्षर अभियान और वोटर अधिकार यात्रा जनसभा हुई