नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों का जवाब देते हुए तीखा हमला बोला है। बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि राहुल गांधी की कुंठा और हताशा अब उनके लिए गहना बन चुकी है। उन्होंने कहा कि झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाना उनकी पुरानी आदत है।
राहुल ने गुरुवार को सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि कांग्रेस के मतदाताओं की सूची से नाम हटाए जा रहे हैं। उन्होंने कर्नाटक के आलंद क्षेत्र का हवाला देकर अपनी बात रखी थी।
अनुराग ठाकुर ने राहुल के इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि बार-बार जनता से खारिज होने के बाद एक नेता की हताशा साफ दिखती है। गलत आरोप लगाकर और बाद में अदालत में माफी मांगना उनकी रणनीति बन गई है। ठाकुर ने इसे “हिट एंड रन” की नीति करार देते हुए कहा कि राहुल कीचड़ उछालकर भाग जाते हैं।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने पहले ही बता दिया है कि ऑनलाइन तरीके से किसी का वोट नहीं हटाया जा सकता। बिना संबंधित व्यक्ति को सुने मतदाता सूची से नाम हटाना संभव नहीं है।
ठाकुर ने आगे कहा कि 2023 में आलंद मामले की जांच स्वयं चुनाव आयोग ने की थी। उस समय अगर कोई अनुचित प्रयास हुआ, तो आयोग ने उसकी जांच की। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आलंद में कांग्रेस उम्मीदवार ही विजयी हुआ था, तो क्या वह जीत वोट चोरी से मिली थी?
बीजेपी सांसद ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह कहते हैं कि वे लोकतंत्र बचाने नहीं आए, तो क्या वे इसे नष्ट करने की साजिश रच रहे हैं? ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने शायद चुनाव आयोग का दुरुपयोग किया होगा और बाद में रिटायरमेंट के लाभ दिए होंगे।
राहुल पर तीखा प्रहार करते हुए ठाकुर ने पूछा कि क्या वह बांग्लादेश और नेपाल जैसी अस्थिरता भारत में लाना चाहते हैं? उन्होंने कहा कि राहुल धमाका करने की बात करते हैं, लेकिन केवल नाटक कर पाते हैं। बीजेपी सांसद ने राहुल को निशाने पर लेते हुए कहा कि क्या वे घुसपैठियों को संरक्षण देने की कोशिश कर रहे हैं? उन्होंने राहुल से अराजकता फैलाने की कोशिश बंद करने की अपील की।
यह भी देखें : राहुल गांधी के आरोपों को चुनाव आयोग ने बताया बेबुनियाद, जानिए क्या कहा?