रायपुर। प्रदेशभर में युवा कांग्रेस (Youth Congress) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाने का ऐलान किया था। इसी ऐलान के साथ बुधवार को प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में युवा कांग्रेस ने अलग-अलग तरीका विरोध दर्ज किया।
देश में लगातार बढ़ती बेरोजगारी दर और युवाओं को रोजगार उपलब्ध न होने की गंभीर समस्या को लेकर रायपुर के रजबंधा मैदान में युवा कांग्रेसियों ने अनोखे अंदाज में विरोध दर्ज कराया।
इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ता एमबीए के छात्र के वेश में ठेले पर पकोड़े तलते नज़र आए। इस प्रदर्शन का उद्देश्य यह संदेश देना था कि जब पढ़े-लिखे योग्य छात्र-छात्राओं को रोजगार नहीं मिल रहा है तो उन्हें मजबूरी वश ऐसे छोटे-मोटे काम करने पड़ रहे हैं। यह प्रदर्शन केंद्र सरकार के रोजगार संबंधी झूठे वादों और असफलताओं को उजागर करने के लिए किया गया।
युवा कांग्रेस के नेताओं ने प्रदेशभर में किए विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में दावा किया था कि प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन आज 11 वर्ष बीत जाने के बाद भी यह वादा अधूरा है। स्थिति यह है कि देशभर में बेरोजगारी दर लगातार बढ़ती जा रही है, लाखों शिक्षित युवा नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष विनोद कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने भाषणों में रोजगार देने की बातें जरूर करते हैं, परंतु जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है। न केवल प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा अधूरा है बल्कि पिछले 11 वर्षों में भी करोड़ों युवा ठोस रोजगार से वंचित हैं।
इस मौके पर पर बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे और उन्होंने नारे लगाकर केंद्र सरकार की रोजगार नीतियों का विरोध किया। प्रदर्शन स्थल पर युवाओं ने पकोड़ा तलकर सरकार को आईना दिखाने का प्रयास किया और चेतावनी दी कि यदि रोजगार की समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो आने वाले समय में युवा कांग्रेस देशभर में और उग्र आंदोलन करेगी।
राजधानी के रजबंधा मैदान में हुए इस अनोखे कार्यक्रम में पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, वार्ड के पार्षद शेख मुशीर, रायपुर शहर जिला युवा कांग्रेस सह प्रभारी दीक्षा पांडेय, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव आसिफ खान सहित युवा कांग्रेस के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।