नेशनल ब्यूरो। दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन यानी 17 सितंबर को चुनावी राज्य बिहार में खास आयोजन होने जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी कल 75 साल के हो जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी बिहार के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में प्रधानमंत्री के बचपन पर आधारित फिल्म ‘चलो जीते हैं’ का प्रदर्शन करेगी। साथ ही पीएम मोदी कल श्राद्ध के लिए गया भी जाएंगे।
फिल्म प्रदर्शन के अलावा, समारोह में दो सप्ताह तक चलने वाला ‘सेवा पखवाड़ा’ भी शामिल होगा, जिसमें रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियों पर प्रदर्शनियां और विभिन्न सार्वजनिक चर्चाएं शामिल होंगी।

इन प्रदर्शनों के लिए पार्टी ने एलईडी स्क्रीन से लैस 243 वाहन तैयार किए हैं, जिनमें से प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक वाहन आवंटित किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को पटना में इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मंगेश हदावले द्वारा निर्देशित लघु फिल्म ‘चलो जीते हैं’ एक ऐसे लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है जो स्वामी विवेकानंद के इस कथन से प्रेरणा लेता है, “वही जीते हैं, जो दूसरों के लिए जीते हैं।” इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ ‘गैर-फीचर फिल्म’ का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला है।
पंद्रह दिवसीय सेवा पखवाड़ा की तैयारियां जोरों पर हैं, भाजपा देश भर में सरकार की पहलों को प्रदर्शित करने के लिए रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान और प्रदर्शनियों का आयोजन कर रही है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल ने कहा, “पार्टी यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है कि 15 दिवसीय समारोह के तहत आयोजित रक्तदान शिविरों से लाखों लोग लाभान्वित हों।”
केंद्रीय मंत्री ने ध्वजारोहण समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “एलईडी से लैस लगभग 243 वाहनों के माध्यम से हम प्रधानमंत्री मोदी के बचपन पर आधारित फिल्म ‘चलो जीते हैं’ का प्रदर्शन करेंगे। यह महज एक फिल्म नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री के बचपन की हकीकत है। उन्होंने गरीबी देखी है, उन्होंने अपनी मां को दूसरों के घरों में बर्तन धोते और कड़ी मेहनत करते देखा है। वह गरीबों का दर्द जानते हैं; गरीबों का दर्द आज भी प्रधानमंत्री के दिल में है।”
कार्यक्रम में मौजूद बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने समारोह की तैयारियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “हम प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा मनाने जा रहे हैं और आज हमने कई वाहनों को हरी झंडी दिखाई है, जो बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रधानमंत्री के बचपन पर बनी फिल्म दिखाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबी में जीवन जीने के दौरान जिन कठिनाइयों का सामना किया है, उसे पूरे राज्य में दिखाया जाएगा।”
यह भी देखें: 1974 के बाद से अब तक के अंदोलनों का विश्लेषण क्यों करने जा रही केंद्र सरकार?