रायपुर। साहित्य प्रेमियों के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी में एक बड़ा तोहफा आने वाला है। देश का एकमात्र घुमंतू साहित्य समारोह ‘हिंद युग्म उत्सव 2025’ (Hindu Yugam Utsav) का चौथा संस्करण 20 और 21 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। यह उत्सव पहली बार रायपुर पहुंच रहा है, जहां देशभर से करीब 100 लेखक, कवि और कलाकार जुटेंगे।
समारोह का केंद्र रहेगा प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल, जिनकी कविताओं पर नाट्य प्रस्तुतियां और एक विशेष डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी। इस दो दिवसीय आयोजन में कविताओं, कहानियों, संगीत और कला का बेहतरीन मेल होगा। साहित्यिक चर्चाएं, लेखकों से मुलाकात, सिनेमा विशेषज्ञों के सत्र, हिंदवी का ‘कैंपस कविता’ कार्यक्रम, ओपन माइक सेशन जहां 200 नई प्रतिभाएं अपनी कला दिखाएंगी।
संगीतमय शामें, स्टैंड-अप कॉमेडी, बच्चों-बड़ों के लिए टेराकोटा-पेंटिंग वर्कशॉप, किताबों की प्रदर्शनी-बिक्री, एआई पर विशेष सत्र, नई किताबों का विमोचन और स्टोरीटेलिंग जैसे कई आकर्षण होंगे।
गौरतलब है कि हिंद युग्म उत्सव हर साल अलग शहर में होता है जो लेखकों, विचारकों, कलाकारों और सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं को एक मंच देता है। इससे पहले बाड़मेर, वाराणसी और भोपाल में इसके संस्करण सफल रहे। रायपुर संस्करण साहित्य-कला के उत्सव को और समृद्ध करेगा जहां किताबों का जश्न मनाया जाएगा।