रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान को धार देने अब प्रदेश प्रभारी खुद आगे आए हैं। राहुल गांधी की पदयात्रा के बाद अब कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट भी इस अभियान में शामिल होने जा रहे हैं।
वह 16, 17 और 18 सितंबर को छत्तीसगढ़ में पदयात्रा और सभाएं करेंगे। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे और लोगों के घर-घर जाकर संपर्क करेंगे।
कांग्रेस पार्टी की ओर मिली जानकारी के अनुसार सचिन पायलट 16 सितंबर को रायगढ़ से कोरबा, 17 सितंबर को मुंगेली और कोरबा और 18 सितंबर को राजनांदगांव से दुर्ग तक पदयात्रा और सभाएं करेंगे। इस अभियान में कांग्रेस के सभी प्रभारी सचिव भी शामिल होंगे।
इससे पहले बिलासपुर में भी इस अभियान के तहत कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने प्रदर्शन किया था। प्रदेश स्तरीय इस प्रदर्शन में सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई बड़े नेताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।
यह भी देखिए : कवासी लखमा की जमानत याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने जांच पर दिया जोर