नई दिल्ली। UPI Payment के दौरान अक्सर आप लिमिट के कारण पेमेंट नहीं कर पाते होंगे, लेकिन अब इस झंझट से मुक्ति मिलने वाली है। दरअसल 15 सितंबर के बाद से हर व्यक्ति दस लाख रुपये तक की खरीदारी का सेटलमेंट यूपीआई माध्यम से कर पाने में सक्षम होगा।
यात्रा उद्योग को भी पर्याप्त प्रोत्साहन प्राप्त हुआ जहां ट्रांजेक्शन सीमा एक लाख से पांच लाख तक हो गई और दैनिक ऊपरी हद दस लाख रुपये तय कर दी गई क्रेडिट कार्ड का बकाया भुगतान भी अब यूपीआई से प्रतिदिन पांच लाख तक संभव हो जाएगा
इससे पूर्व एनपीसीआई ने सरकारी ई-मार्केटप्लेस पर कर निपटान और बयाना राशि जमा करने जैसे कार्यों में प्रति ट्रांजेक्शन की सीमा को एक लाख से पांच लाख तक बढ़ा दिया था।
15 सितंबर 2025 के बाद यूपीआई के ताजा नियम प्रभावी होंगे जो प्रमाणित विक्रेताओं के लिए एक दिन में दस लाख तक का भुगतान करने की छूट देंगे। हालांकि दो व्यक्तियों के बीच ट्रांजेक्शन की हद पहले की तरह एक लाख रुपये प्रतिदिन बनी रहेगी इसमें कोई संशोधन नहीं आया है
यूपीआई के माध्यम से आभूषण खरीद अब एक बार में दो लाख रुपये तक संभव हो सकेगी जबकि पूर्व में यह हद एक लाख तक सीमित थी सावधि निवेश जैसी बैंकिंग सुविधाओं में भी ट्रांजेक्शन को विस्तृत किया गया है और प्रति ट्रांजेक्शन तथा दैनिक हद को दो लाख से पांच लाख तक बढ़ा दिया गया है।
यह भी देखें : कारों के दाम में बंपर गिरावट, विशेषज्ञों ने कहा टैरिफ से मुकाबले की नाकाम कोशिश