बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच हुई गोलीबारी में दो 2 माओवादियों ढेर कर दिए गए हैं। दोनों के शवों के अलावा एक 303 राइफल के अलावा कई अन्य असलाहें और बारूद सामग्री बरामद हुई है।
बीजापुर जिले के दक्षिणी पश्चिमी हिस्से में नक्सल गतिविधियों की टिप मिलने पर तलाशी अभियान के तहत सुबह ही दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई जो समाचार लिखे जाने तक जारी रही। अभियान जारी है इसलिए पूरी कार्रवाई खत्म होने पर ही ज्यादा ब्यौरा उपलब्ध होगा।
वहीं एक दिन पहले गरियाबंद में हुई अलग मुठभेड़ में एक करोड़ इनामी नक्सल कमांडर समेत दस माओवादी मार गिराए गए हैं। गुरुवार को सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच जमकर भिड़ंत हुई इनमें केंद्रीय समिति के सदस्य मोडेम बालकृष्णा उर्फ मनोज जैसे खूंखार शामिल थे बाकी मारे गए भी कुख्यात माओवादी थे।