लेंस डेस्क। टॉक शो ‘too much with kajol and twinkle’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है। इस शो को काजोल और ट्विंकल खन्ना होस्ट करेंगी। OTT platform prime video ने शो के लॉन्च तारीख की घोषणा कर दी है। इस शो का 25 सितंबर को वर्ल्ड प्रीमियर होगा।
prime video की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक हर गुरुवार को इस शो का एक नया एपिसोड रिलीज किया जाएगा। पहले सीजन में मेहमानों की सूची इसे और भी विशेष बनाएगी। काजोल की चुलबुली शख्सियत और ट्विंकल के हाजिरजवाबी हास्य के साथ बनिजय एशिया द्वारा निर्मित यह शो दर्शकों को मशहूर हस्तियों के साथ अनफिल्टर्ड मनोरंजन पेश करेगी।
प्राइम वीडियो इंडिया के डायरेक्टर और ओरिजिनल्स हेड, निखिल माधोक ने बताया कि यह शो कोई साधारण सेलिब्रिटी गपशप शो नहीं है। यह एक ताजा और मनोरंजक बातचीत का मिश्रण है, जिसमें शानदार मेहमानों की मौजूदगी होगी। यह शो दर्शकों को हाजिरजवाबी, दिलचस्प खुलासे और हल्की-फुल्की शरारत से भरे पल देगा।”
बनिजय एशिया और एंडेमोल शाइन इंडिया की समूह मुख्य विकास अधिकारी मृणालिनी जैन ने बताया, “इस शो में कुछ मेहमान ऐसी बातें साझा करेंगे, जो पहले कभी सामने नहीं आईं। प्राइम वीडियो के साथ हमें ऐसा मंच मिला है, जो न सिर्फ सेलिब्रिटी को, बल्कि सार्थक बातचीत को भी बढ़ावा देता है, और यही इस शो को अनूठा बनाता है।”
यह भी देखें : 120 बहादुर से जुड़ी कौन सी बात ने फरहान अख्तर को किया प्रेरित