रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के भाठागांव इलाके में स्थित ढेबर सिटी में 28 अगस्त को एक विवाहिता की संदिग्ध मौत पर परिजनों ने पति और सास पर आरोप लगाया है। एसएसपी रायपुर ((SSP Raipur) लाल उमेद सिंह से शिकायत की गई है। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतका के पति और सास ने दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए उसे मार डाला, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
मृतका के पिता ने एसके अख्तर ने एसएसपी लाल उमेद सिंह से इसकी शिकायत की है। झारखंड से आए मृतका के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी तमन्ना परवीन के पति फिरोज अंसारी और सास रेहाना खातुन ने दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए 28 अगस्त को उसे मारा डाला।
एसके अख्तर ने बताया कि वे पिछले 12 दिनों से थाने के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन आज तक FIR दर्ज नहीं की गई है। यहां तक की पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने एम्स से मिली शार्ट पीएम की रिपोर्ट की जानकारी भी नहीं दी। परिजनों का आरोप है कि तमन्ना के शरीर में चोट के दर्जनों निशान थे। इसका वीडियो भी उनके पास है।
मृतका के पिता ने आरोप लगाया, ‘वीडियो में साफ दिख रहा है कि तमन्ना की नाक और मुंह में गंभीर चोट है जिससे खून निकला हुआ है। गले, हाथ और पीठ में चोट और पिटाई के निशान हैं। जब वे रायपुर पहुंचे तो बताया की तमन्ना ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। परिवार को शव भी एक दिन बाद ही देखने को मिला।’
मृतका के पिता एसके अख्तर ने बताया कि तमन्ना और फिरोज की शादी 18 जनवरी 2014 में हुई थी। फिरोज और उसकी मां का दबाव था, इसलिए नगद के साथ ढेर सारा सामान दहेज में दिया था। उसके बाद भी फिरोज और उसके परिजन दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे।
मृतका के परिजनों ने बताया कि बच्चों के कारण तमन्ना ने घर नहीं छोड़ा। 28 अगस्त को ढेबर सिटी से किसी अन्य के फोन से बेटी की मौत की जानकारी मिली। इसके बाद वे रायपुर पहुंचे। कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने रायपुर एसएसपी कार्यालय में शिकायत दी है।
इस संबंध में जब पुलिस का पक्ष लिया गया तो कहा गया कि अभी शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता नहीं चला है। शुरुआती जांच में यह खुदकुशी की घटना लग रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण पता चलेगा।