कांग्रेस के प्रभारी महासचिव सचिन पायलट छत्तीसगढ़ में 16 सितंबर से ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ (Vote Chor Gaddi Chhor Campaign) अभियान में शामिल होंगे। इस दौरान तीन दिनों तक वे राज्य के विभिन्न इलाकों का दौरा करेंगे।वे कुछ हिस्सों में पैदल भी चलेंगे और लोगों से मिलेंगे।
पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू के मुताबिक यह अभियान की अनुमानित तारीख 16 सितंबर से 18 सितंबर होंगी।इसमें कुछ फेरबदल भी संभव है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक पहले पार्टी इस अभियान को लेकर 9 सितंबर को बिलासपुर में बड़ी सभा करने जा रही है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार बिलासपुर में होने जा रही आमसभा में सचिन पायलट सहित तीनों प्रभारी सचिव मौजूद रहेंगे।बताते हैं कि इस सभा की तैयारियों का जिम्मा नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत को दिया गया है।
पार्टी का कहना है कि इस सभा के बहाने कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन भी करेगी और राज्य में पार्टी की एकजुटता का संदेश भी देने की कोशिश करेगी।
सभा के बाद ही सचिन पायलट का दौरा शुरू होगा ।इस अभियान की जानकारी देते हुए एक नेता ने कहा कि श्री पायलट की यह भी कोशिश है कि उनके दौरे में वो विधानसभा सीटें भी शामिल हों जहां पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को शिकस्त मिली थी।
दरअसल पार्टी ने देश भर में अपने वोट चोर अभियान को रफ्तार देने का फैसला किया है। छत्तीसगढ़ में इस अभियान के तहत पार्टी गांव गांव में मशाल जुलूस और नुक्कड़ नाटकों से लेकर पोस्टर अभियान छेड़ने तक की तैयारियां कर रही है।
पिछले दिनों प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पार्टी के जिला अध्यक्षों की बैठक में इस अभियान को लेकर रणनीति बनाई।इसके बाद अब श्री पायलट के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है।