रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में जगदलपुर सर्किट हाउस में कार्यरत एक कर्मचारी ने मंत्री केदार कश्यप (Kedar Kashyap) पर मारपीट का आरोप लगाया है। बीती रात मीडियो को बयान देने के बाद कर्मचारी खितेन्द्र पांडे ने पुलिस से शिकायत की है। वहीं, केदार कश्यप ने इस मामले में कहा है कि कांग्रेस मुद्दा विहीन है इसलिए भ्रामक प्रचार कर रही है।
इस घटना पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक्स में पोस्ट कर कार्रवाई की मांग की है।
खितेन्द्र ने जगदलपुर सिटी कोतवाली में मंत्री केदार कश्यप के खिलाफ लिखित शिकायत की है। कर्मचारी ने शिकायत पत्र में लिखा है कि मंत्री ने उसके साथ सबके सामने गाली गलौच की। मुझे मां बहन की गाली दी। फिर मुझे जूताें से मारा। इसके बाद घसीटते हुए कमरे में ले जाकर जमकर पिटाई की।
अपनी शिकायत में खितेन्द्र पांडे ने लिखा, ‘मंत्री केदार कश्यप द्वारा मुझे सर्किट हाउस का कक्ष न खोलने की बात को लेकर मां बहन की गाली गलौच करते हुए, मुझे अपशब्द कहकर मेरा कॉलर पकड़कर मुझे कमरे के अंदर घसीटते हुए ले गए और मेरी पिटाई की।’
शिकायत में आगे लिखा, ‘मैं एक दैनिक वेतन भोगी हूं। मैं कई वर्षों से सर्किट हाउस में खानसामा के पद पर हूं। हमेशा शासकीय कार्य कर रहे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के साथ सत्ताधारी पार्टी के नेता, मंत्री और कार्यकर्ताओं द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता रहा है।’
खितेन्द्र पांडे ने आगे लिखा कि गाली गलौच तक बात सीमित थी, लेकिन आज मंत्री केदार कश्यप द्वारा मेरे साथ मां बहन की गाली गलौच कर मेरी पिटाई करना कहां तक उचित है। मैं इस घटना से बहुत आहत हूं। मेरे साथ हुई गाली गलौच और मारपीट की मेरी शिकायत पर मंत्री कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।
वहीं, इस मामले में केदार कश्यप ने कहा, ‘हमारे देवतुल्य कार्यकर्ताओं का अपमान किसी भी स्थिति और परिस्थिति में मेरे लिये सहनीय नहीं है। कांग्रेस मुद्दा विहीन है। केवल भ्रामक प्रचार करने का काम कांग्रेस के पास बच गया है। जिस तरह की घटना की बात कही जा रही है ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है।’
केदार कश्यप को लेकर एक चर्चा और हो रही है।चर्चा यह है कि इन दिनों उनके व्यवहार से तंग आ कर, उनके स्टाफ से कई लोगों ने नौकरियां छोड़ी हैं।यह भी बताते हैं कि पिछले दिनों अपने एक दौरे के बीच उन्होंने अपने एक पीए को बीच रास्ते में गाड़ी से उतार दिया था।हालांकि ये सब उनके आसपास के लोगों से ही सुनी गईं चर्चाएं हैं।इनकी पुष्टि नहीं हो सकी।
यह भी पढ़ें : मंत्री केदार कश्यप ने लकवागस्त चतुर्थश्रेणी कर्मचारी को मारे कई थप्पड़