GST BENEFITS IN AUTO SECTOR: 22 सितंबर 2025 से शुरू हो रही जीएसटी दरों की नई व्यवस्था से भारत के वाहन उद्योग मेन कई बदलाव संभव है। इस बदलाव से दोपहिया वाहनों की बिक्री में 5-6 प्रतिशत और पैसेंजर वाहनों की बिक्री में 2-3 प्रतिशत की तेजी आने का अनुमान है। वाहनों की कीमतों में औसतन 5-10 प्रतिशत की कमी होगी जैसे छोटी कारों पर 30,000 से 60,000 रुपये और टू-व्हीलर पर 3,000 से 7,000 रुपये तक सस्ते हो जाएंगे। नवरात्रि और त्योहारों के सीजन में यह राहत मांग को और चढ़ाएगी साथ ही नए मॉडल आने और ब्याज दरें कम होने से सेक्टर की दूसरी छमाही मजबूत दिखेगी।
नई टैक्स व्यवस्था, छोटे वाहनों पर राहत, बड़े बाइक पर बोझ
जीएसटी की नई संरचना में छोटी कारें 350 सीसी तक की मोटरसाइकिलें (जो दोपहिया बाजार का 90 प्रतिशत हिस्सा हैं), कमर्शियल वाहन और तिपहिया पर टैक्स 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। मध्यम और बड़ी कारों पर 3-7 प्रतिशत की छूट मिलेगी, जबकि ट्रैक्टरों के लिए 12-28 प्रतिशत से घटाकर 5-18 प्रतिशत हो जाएगा। हालांकि, 350 सीसी से ऊपर की मोटरसाइकिलों पर टैक्स 31 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे इनकी कीमतें महंगी पड़ेंगी। कमर्शियल वाहनों के लिए यह कमी 1 अक्टूबर 2025 से अनिवार्य एसी केबिन की लागत को संभाल लेगी।