GST Benefit: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने ग्राहकों के लिए खुशखबरी दी है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह जीएसटी दरों में हालिया कटौती का पूरा लाभ अपने ग्राहकों को देगी। नई कीमतें 22 सितंबर, 2025 से लागू होंगी। इस कटौती से टोयोटा की कई लोकप्रिय कारों और एसयूवी की कीमतों में भारी कमी आएगी। मिसाल के तौर पर, टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत में 3.49 लाख रुपये तक की कमी होगी, जबकि इनोवा क्रिस्टा और इनोवा हाइक्रॉस की कीमतें क्रमशः 1.80 लाख और 1.15 लाख रुपये तक कम होंगी। इसके अलावा, वेलफायर की कीमत में 2.78 लाख रुपये, हाइलक्स पिकअप में 2.52 लाख रुपये, कैमरी में 1.01 लाख रुपये, लीजेंडर में 3.34 लाख रुपये, अर्बन क्रूजर हायराइडर में 65,400 रुपये और ग्लैंजा में 85,300 रुपये की कटौती होगी।
जीएसटी में बदलाव,छोटी कारों पर 18%, बड़ी कारों पर 40% टैक्स
नए जीएसटी 2.0 नियमों के तहत, पेट्रोल, डीजल और सीएनजी से चलने वाली कारों को दो श्रेणियों में बांटा गया है। छोटी कारें जैसे हैचबैक, कॉम्पैक्ट सेडान और कॉम्पैक्ट एसयूवी पर अब 18% जीएसटी लगेगा, जबकि मध्यम और बड़ी कारों के साथ-साथ लग्जरी मॉडल्स पर 40% जीएसटी लागू होगा। इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) पर पहले की तरह 5% जीएसटी ही रहेगा। इसके अलावा, हाइड्रोजन फ्यूल सेल वाहनों (FCEVs) पर जीएसटी को 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है। यह बदलाव ऑटोमोबाइल सेक्टर में नई जान फूंक सकता है और ग्राहकों को सस्ती कारें खरीदने का मौका देगा।
त्योहारी सीजन में बढ़ेगी मांग,टोयोटा का दावा
टोयोटा के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स-सर्विस- यूज़्ड कार बिज़नेस एंड प्रॉफिट एन्हांसमेंट) वरिंदर वाधवा ने कहा, “हम भारत सरकार के इस बड़े कदम की सराहना करते हैं। जीएसटी कटौती से न केवल कारें सस्ती हुई हैं, बल्कि ऑटोमोबाइल उद्योग में भी नया उत्साह आया है। खासकर त्योहारी सीजन से पहले यह फैसला ग्राहकों की मांग को और बढ़ाएगा।” यह कदम न केवल ग्राहकों के लिए फायदेमंद है, बल्कि ऑटो सेक्टर को भी मजबूती देगा। टोयोटा की इस पहल से ग्राहकों को किफायती दामों पर बेहतरीन गाड़ियां खरीदने का मौका मिलेगा।