रायपुर। Lakhe Nagar Ganesh Pandal: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गणेश उत्सव के दौरान बवाल हो गया। लाखे नगर में गणेश पंडाल और वहां स्थापित गणेश प्रतिमा के दर्शन पर रोक लगा दी गई।
दरअसल भगवान गणेश की प्रतिमा को आधुनिक तकनीक के जरिए बनाई गई AI आधारित छवि और कार्टून जैसा रूप देने की वजह से यह पंडाल आकर्षण का केंद्र बना था। हालांकि, यही आकर्षण बाद में विवाद का कारण बन गया। गुरुवार को लाखे नगर गणेश समिति के खिलाफ आजाद चौक थाने में लिखित शिकायत दर्ज की गई।
आजाद चौक पुलिस के अनुसार, गणेश समिति पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया है। कुछ हिंदू संगठनों और राम भक्त सेना नामक समूह ने इस संबंध में लिखित शिकायत की।
शिकायतकर्ता खेमसागर हियाल ने बताया कि लाखे नगर सिंधु एकता गणेश युवा समिति ने गणेश जी की मूर्ति को कार्टून और एआई छवि के रूप में प्रस्तुत कर उनका स्वरूप बदल दिया, जिससे हिंदू भावनाएं आहत हुई हैं। बताया जाता है पंडाल में दर्शन के दौरान फिल्मी गाना
गुरुवार रात को विवाद के दौरान समिति के सदस्यों और हंगामा करने वालों के बीच तीखी बहस भी हुई। विवाद बढ़ने पर पंडाल समिति ने गणेश प्रतिमा को ढक दिया और वहां मौजूद लोगों को वापस लौटने के लिए कहा गया। इस शिकायत के आधार पर समिति के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है।