रायपुर। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) GST सुधारों और कर दरों में बदलाव को ऐतिहासिक और क्रांतिकारी कदम बताया है। कैट के अनुसार, इन सुधारों से छोटे व्यापारियों, उपभोक्ताओं और भारत की अर्थव्यवस्था को लाभ मिलेगा। इसके अलावा सरकार के इस फैसले देश की आर्थिक गतिविधियों और व्यापार को नई गति मिलेगी।
कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य अमर पारवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश भर के व्यापारियों की ओर से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि 400 से अधिक वस्तुओं पर कर कम करने के सुधारों से आम आदमी को रोजमर्रा के खर्चे में बड़ी राहत मिलेगी। इसके अलावा देश का टैक्स सिस्टम भी बेहतर होगा। यह वास्तव में प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से देश को बड़ा दिवाली उपहार है।
श्री पारवानी ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, इन जीएसटी सुधारों से घरेलू खपत में वृद्धि होगी। रिपोर्ट का अनुमान है कि आगामी त्योहारी सीजन में खपत में 7-8 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। यह उपभोक्ता खर्च में वृद्धि खुदरा व्यापार और छोटे दुकानदारों की बिक्री को सीधे लाभान्वित करेगी।
कैट के उपाध्यक्ष ने कहा की सरकार ने बीमा सेवाओं को जीएसटी से मुक्त कर मध्यम वर्ग और वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी राहत दी है। इससे स्वास्थ्य और जीवन बीमा की प्रीमियम दरें और किफायती होंगी। महामारी के बाद और लगातार बढ़ती स्वास्थ्य लागत के बीच यह कदम आम परिवारों के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा और बीमा कवरेज को प्रोत्साहन मिलेगा।
अमर परवानी ने कहा कि जीएसटी की दर कम करने से उपभोग बढ़ेगा और उपभोग बढ़ने से उद्योगों को उत्पादन बढ़ाना होगा। इससे रोजगार और औद्योगिक गतिविधियों में वृद्धि होगी। कर दरों के सरलीकरण से जीएसटी अनुपालन आसान और सस्ता होगा। दो प्रमुख दरों के होने से कर संग्रहण बेहतर होगा और व्यापार जगत में स्थिरता आएगी।
उन्होंने कहा की विशेषज्ञों का मानना है कि इन सुधारों का भारत की जीडीपी पर सीधा असर होगा। उपभोग और औद्योगिक उत्पादन में तेजी से आगामी वित्तीय वर्ष में जीडीपी में अतिरिक्त 0.5 प्रतिषत से 0.7 प्रतिषत तक वृद्धि हो सकती है। इससे सरकारी राजस्व भी बढ़ेगा और भारत की वैश्विक आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी।
कैट के छत्तीसगढ़ इकाई के मगेलाल मालू, विक्रम सिंहदेव, जितेन्द्र दोशी, परमानंद जैन, सुरेन्द्र सिंह और अजय अग्रवाल ने सरकार की तरफ से किए गए इन सुधारों को लाभकारी बताया। सभी ने कहा कि कम जीएसटी दरें उपभोक्ताओं को अधिक खरीदारी के लिए प्रोत्साहित करेंगी, जिससे बाजार की मांग बढ़ेगी। वहीं बढ़ती मांग का सीधा लाभ छोटे दुकानदारों, खुदरा व्यापारियों और थोक विक्रेताओं को मिलेगा।
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार ने GST के शिकंजे को किया शिथिल