रायपुर। तेज आवाज साउंड बॉक्स और डीजे को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। गणेश चतुर्थी से पहले सभी डीजे संचालकों की बैठक लेकर 55 डेसिबल से तेज आवाज में बॉक्स बचाने पर जब्ती के निर्देश दिए थे। इसी के तहत पुलिस ने तीन जगहों पर कार्रवाई की है।
बीती रात से लेकर आज सुबह तक पुलिस ने तीन जगहों पर चालानी कार्रवाई की है। इसमें से दो जगहों पर ईद मिलादुन्नबी के मौके पर तय डेसिबल से तेज आवाज में गाड़ियों को मोडिफाइ कर ट्रास लगाकर चलने वालों पर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने सभी पर चालानी कार्रवाई की और अल्टीमेटम देकर छोड़ दिया।
इसके अलावा एक गणेश पंडाल पर तेज आवाज में साउंड बॉक्स बजाने पर कार्रवाई की गई है।
डीजे के साउंड को लेकर प्रशासन ने डीजे संचालकों से कहा कि आवासीय इलाकों में निर्धारित 55 डेसिबल से तेज साउंड बजाने पर पहली बार तो जुर्माना किया जाएगा, लेकिन दूसरी बार पकड़े जाने पर पूरे साउंड सिस्टम को राजसात कर लिया जाएगा।
कलेक्टोरेट के कॉल सेंटर और शहर के थानों में लगातार इस बात की शिकायत पहुंच रही है कि देर रात डीजे का साउंड बढ़ता ही जा रहा है। त्योहारी सीजन में कुछ डीजे वाले मनमानी करते हैं। इसलिए एडिशनल एसपी लखन पटले ने पहले ही सभी डीजे संचालकों को चेतावनी दे दी है।
डीजे संचालकों की बैठक में कहा गया कि किसी भी परिस्थिति में गाड़ी का स्वरूप बदलकर डीजे का उपयोग न किया जाए। बड़ी गाड़ी में अतिरिक्त साउंड की व्यवस्था की गई तो कार्रवाई की जाएगी।
झांकी या छोटे-बड़े जुलूस में भी ज्यादा साउंड में डीजे बजाने की अनुमति नहीं दी गई। कोई समिति, संस्था या आम लोग इस तरह की डिमांड करते हैं तो उन्हें तुरंत मना कर दिया जाए।
यह भी पढ़ें : भगवान जगन्नाथ रथयात्रा में डीजे की तेज आवाज से तीन हाथी बेकाबू, भगदड़ में चार घायल