नई दिल्ली। नेपाल दूरसंचार प्राधिकरण (NTA) ने सर्वोच्च अदालत के आदेश और नेपाल सरकार के हालिया निर्णय के बाद कई लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश जारी किया है।नेपाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बड़ी कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति है।
इस आदेश के अनुसार अब नेपाल में Facebook, WhatsApp, X, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, लिंक्डइन, स्नैपचैट, रेडिट, डिस्कॉर्ड, पिंटरेस्ट, सिग्नल, थ्रेड्स, वीचैट, क्वोरा, टम्बलर, क्लबहाउस, मास्टोडन, रंबल, वीके, लाइन, आईएमओ, जालो, सोल, हमरो पात्रो और मीवी जैसे प्लेटफॉर्म्स उपलब्ध नहीं होंगे।
एनसेल और अन्य इंटरनेट सेवा प्रदाताओं ने जानकारी दी है कि इन प्लेटफॉर्म्स को नेपाल में अब एक्सेस नहीं किया जा सकेगा। सरकार का यह कदम सोशल मीडिया के उपयोग को व्यवस्थित करने और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए उठाया गया है।
महत्वपूर्ण तथ्य: पिछले साल टिकटॉक पर भी इसी तरह का प्रतिबंध लगाया गया था। हालांकि, कुछ माह पूर्व टिकटॉक ने नेपाल सरकार की सभी गाइडलाइन्स का पालन किया, जिसके बाद नेपाल में उसका संचालन दोबारा शुरू कर दिया गया।
यह भी देखें: टैरिफ को अपील कोर्ट से झटके के बाद सुप्रीम अदालत पहुंचा ट्रंप प्रशासन