सुकमा। सुकमा जिले में नक्सल मोर्चे पर पुलिस और सीआरपीएफ को बड़ी सफलता मिली है, जहां 33 लाख रुपये के इनामी नक्सली सहित कुल 20 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वालों में 9 महिला और 11 पुरुष नक्सली शामिल हैं।
इस महत्वपूर्ण घटना के दौरान सुकमा एसपी किरण चव्हाण और सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश सिंह मौजूद रहे। यह सफलता डीआरजी जिला बल और सीआरपीएफ की 111वीं, 217वीं, 218वीं, 226वीं बटालियनों के साथ-साथ कोबरा की 203वीं बटालियन के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है। SUKMA NAXAL OPERATIONS