बिलासपुर। प्रख्यात व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई के छोटे भाई गौरीशंकर परसाई की पत्नी नमिता परसाई का आज सुबह निधन हो गया। वे बिलासपुर में अपनी बेटी अमिता और दामाद सुशील शर्मा के साथ रह रही थीं।
आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार बिलासपुर के देवकीनंदन दीक्षित मुक्तिधाम में किया गया, जहां उनकी छोटी बेटी अजिता ने मुखाग्नि दी। अजिता आज सुबह ही अपनी मां से मिलने बिलासपुर पहुंची थीं।
नमिता के दामाद सुशील शर्मा स्थानीय विश्वविद्यालय में कार्यरत थे और हाल ही में सेवानिवृत्त हुए हैं। नमिता अपने पीछे दो बेटियों और एक पूर्ण परिवार छोड़ गई हैं।