रायपुर। राजीव भवन में आज हुई कांग्रेस की कार्य समिति की बैठक में पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे के खिलाफ अनुशासन हीनता कार्रवाई करने का प्रस्ताव पारित किया गया है। 31 सदस्यों वाली कार्य समिति में एक पदाधिकारी ने यह मुद्दा उठाया और कहा कि रविंद्र चौबे का भूपेश बघेल के जन्मदिन के दिन दिया गया बयान अनुशासन हीनता में आता है। उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
पदाधिकारी के इस प्रस्ताव के बाद सभी 31 सदस्यों ने हाथ उठाकर प्रस्ताव का समर्थन किया। बैठक में कहा गया कि ऐसा बयान कोई और न दे, इसलिए रविंद्र चौबे के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
इसके अलावा कुलदीप जुनेजा पर भी अब तक कार्रवाई नहीं किए जाने का मामला बैठक में उठा। बता दें कि कुलदीप जुनेजा ने अजीत कुकरेजा के कांग्रेस से निस्काषन खत्म करने को लेकर प्रदेश कांग्रेस के जिम्मेदारों के खिलाफ बयान बाजी की थी।
चौबे ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर कहा था कि छत्तीसगढ़ की जनता आज भी बघेल का नेतृत्व चाहती है।
इस बयान से पार्टी में बवाल मच गया था। बाद में चौबे ने यू-टर्न लेते हुए कहा कि कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व में काम करती है। बैठक में इस बयान को अनुशासनहीनता मानते हुए कार्रवाई की मांग भी उठी।
जिला अध्यक्षों की बैठक में महंत की चेतावनी – चमचों को संभालकर रखें
इससे पहले जिला अध्यक्षों की बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे के बयान को लेकर जमकर हंगामा हुआ। बैठक में जिला अध्यक्षों और विधायकों के बीच तालमेल की कमी का मुद्दा भी छाया रहा। संगठन के कामों में विधायकों की कम सक्रियता और उनके द्वारा आर्थिक मदद न करने की शिकायतें सामने आईं।
संगठन के कार्यक्रमों से विधायकों की दूरी पर भी सवाल उठे। इस पर निर्देश दिए गए कि विधायक और जिला अध्यक्ष आपसी समन्वय के साथ काम करें। बैठक में बैज ने कहा, ‘जिला अध्यक्ष, विधायक और जनप्रतिनिधि मिलकर सामंजस्य से काम करें।’
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने रविंद्र चौबे के बयान से उपजे विवाद पर समझाइश दी।
उन्होंने कहा, ‘मैंने समझाइश में जरूर बोला है, लेकिन बाकी बातें बाहर जा रही हैं। इस तरह के बयान हमारी गलती नहीं, बल्कि हमारे चमचों की गलती हैं, जो किसी को मुख्यमंत्री तो किसी को प्रदेश अध्यक्ष बनाते हैं।’
महंत ने सभी जिला अध्यक्षों और नेताओं को सख्त निर्देश दिए कि वे अपने चमचों को संभालकर रखें।
बैठक के बाद चरणदास महंत बाहर आकर मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंंने बताया कि चमचों को संभालने वाली बात बैठक में कही है।