रायपुर। बस्तर में आई भीषण बाढ़ का जायजा लेने गए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के बस्तर दौरे को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार पर जमकर हमला बोला। दीपक बैज ने कहा कि बस्तर में राहत के लिए सरकार जो भी काम कर रही है, वह काफी नहीं है। सरकार बस्तर के लोगों के साथ मजाक कर रही है।
दीपक बैज ने कहा कि बस्तर में सब कुछ तबाह हो गया। बरसात ने सड़कों, पुल-पुलियों को तबाह कर दिया है। आम आदमी की रोजी-रोटी के साधन खेत खलियान सब बर्बाद हो गए। दंतेवाड़ा सहित बाढ़ प्रभावित अन्य क्षेत्रों में लोग परेशानी में हैं।
दीपक बैज ने बताया कि खाना-पीना, दवाइयां कुछ भी नहीं है। लोगों के मकान टूट गए। घर में रखे सामान बर्तन, दाल-चावल, गैस-चुल्हा, टीवी, फ्रीज, कम्प्यूटर, कपड़ा, बेड, सोना-चांदी, नगद पैसा, आलमारी सभी बह गया। स्कूली बच्चों का कॉपी-पुस्तक, ड्रेस, अंकसूची सभी बह गए। किराना दुकानों के सामान से लेकर ट्रैक्टर, बाइक, कार, मुर्गा, बकरा, गाय-बैल सब बह गए। लेकिन, सरकार इनके साथ मजाक कर रही है।
दीपक बैज ने आगे कहा, ‘बाढ़ पीड़ितों का जायजा लेने गए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कुछ लोगों से मिले। उन्हें राहत का चेक दिया। कुछ लोगों को साड़ियां भी दीं, तो भी वह फटी हुई। फटी साड़ी की शिकायत करने वालों को घंटे भर थानों में बैठाया गया। यह कैसा जायजा था।’
दीपक बैज ने सरकार से कुछ जरूरी कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने प्रभावितों को तात्कालिक राहत राशि 50000 और मुआवजा राशि दस लाख का वितरण करने की मांग की है। इसके अलावा बस्तर के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा करने के लिए कहा है। साथ ही टूट चुके मार्गों, पुल पुलिया का मरम्मत शुरू कर आवागमन, बिजली व्यवस्था को फाैरन बहाल करने की मांग की है।
नेता प्रतिपक्ष महंत ने लिखा सीएम को पत्र, कहा- बस्तर में फौरन विशेष राहत दल भेजें
बैज के प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किए गए हमले के बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने मुख्यमंत्री साय को पत्र लिखा। नेता प्रतिपक्ष ने पत्र के जरिए कहा कि कई दशकों के बाद बस्तर में इस तरह से तबाही हुई है। बाढ़ ने पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया। ऐसे में बस्तर में फौरन विशेष राहत दल भेजा जाए।
महंत ने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ फंड से प्रभावित परिवारों को मुआवजा और पुनर्वास सहायता जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की मांग की है। इसके अलावा फसल हानि, मकान क्षति और जनहानि का सर्वे कराकर आर्थिक मदद करने, प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर और आवश्यक दवाओं की व्यवस्था करने की मांग की है।
इसके अलावा सर्पदंश जैसे आपात स्थितियों से निपटने के लिए मेडिकल टीम तैनात करने की अपील की है।
यह भी पढ़ें : CM साय ने बाढ़ में डूबे बस्तर का जाना हाल, पीड़ितों से मिले, पुल-सड़क समय पर सही करने के अफसरों को निर्देश