पटना। बिहार में 17 अगस्त से शुरू हुई Voter Adhikar Yatra का समापन आज पटना के डाकबंगला चौराहे पर हुआ। दरअसल यात्रा को डाकबंगला चौराहे पर रोका गया। राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अन्य नेता गांधी मूर्ति से अम्बेडकर मूर्ति तक पैदल जा रहे थे, लेकिन प्रशासन ने अनुमति सिर्फ डाकबंगला तक दी थी। वहां मंच बनाया गया, जहां राहुल, तेजस्वी, दीपंकर भट्टाचार्य सहित कई नेता पहुंचे और सभा को संबोधित किया।
राहुल गांधी ने कहा, “एटम बम से कहीं ज्यादा शक्तिशाली हाइड्रोजन बम होता है। बीजेपी वाले सावधान रहें।” उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में उनके वोट चुराए गए। लोकसभा चुनाव के बाद करीब एक करोड़ नए मतदाता जोड़े गए, लेकिन विधानसभा चुनाव में उनके वोट बीजेपी के खाते में चले गए।
उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग और बीजेपी ने मिलकर यह चोरी की। उन्होंने सबूतों के साथ बताया कि एक क्षेत्र में एक लाख से ज्यादा फर्जी मतदाता थे। राहुल ने कहा कि चुनाव आयोग वोटर लिस्ट या सीसीटीवी फुटेज नहीं देता। चार महीने तक 16-17 घंटे काम कर उन्होंने देश के सामने सच्चाई रखी।
उन्होंने बिहार के युवाओं से कहा, “वोट चोरी का मतलब है आपके अधिकार, आरक्षण, रोजगार, शिक्षा और लोकतंत्र की चोरी। यह आपकी जमीन और राशन कार्ड लेकर अडानी-अंबानी को सौंप देंगे। जो शक्तियां महात्मा गांधी की हत्या कर चुकी हैं, वे अब संविधान को नष्ट करने की कोशिश कर रही हैं। हम ऐसा नहीं होने देंगे।” उन्होंने कहा कि बिहार की यात्रा में युवा खड़े हो गए। बच्चे जीप के पास आकर कहते थे, “वोट चोर, गद्दी छोड़।” बीजेपी के लोग काले झंडे दिखाते थे, लेकिन राहुल ने कहा, “हाइड्रोजन बम आ रहा है, जिसके बाद नरेंद्र मोदी देश को मुंह नहीं दिखा पाएंगे।”
देश बर्बाद कर देंगे मोदी-शाह: खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि 15 दिन की इस यात्रा ने पूरे देश में हलचल मचाई। बीजेपी ने इसे रोकने की कोशिश की, लेकिन गठबंधन के नेता नहीं डरे।
उन्होंने कहा कि वोट चुराने वाले पैसे की भी चोरी करते हैं और भगोड़ों को संरक्षण देते हैं। खरगे ने चेतावनी दी कि अगर सतर्क नहीं रहे तो मोदी और शाह देश को बर्बाद कर देंगे। उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि आरएसएस वाले उन्हें कचरे में फेंक देंगे। खरगे ने पुलिस पर भी यात्रा रोकने का आरोप लगाया और नारा दिया, “मोदी को हटाओ।”
नीतीश भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह: तेजस्वी
विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है, लेकिन बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर इसे खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने पूछा, “लोकतंत्र चाहिए या राजतंत्र?” उन्होंने नीतीश कुमार को “भ्रष्टाचार का भीष्म पितामह” करार दिया और कहा कि उनकी सरकार नकलची है।
तेजस्वी ने कहा, “हम जो कहते हैं, वे करते हैं, लेकिन विजन नहीं ला सकते। डुप्लीकेट सीएम की जगह ओरिजनल चाहिए।” उन्होंने लालू प्रसाद का जिक्र करते हुए कहा कि वह उनकी औलाद हैं और डरने वाले नहीं। उन्होंने मोदी को “झूठ की फैक्टरी” बताया और वोट चोरी करने वालों को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ बिहार नहीं, बल्कि पूरे देश को बचाने का मौका है। उन्होंने वोटर लिस्ट में हेराफेरी को साजिश बताया और कहा कि वोट चोरी करने वालों का पर्दाफाश हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी-सीबीआई की तरह चुनाव आयोग का भी दुरुपयोग हो रहा है।