नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रविवार को तियानजिन में गर्मजोशी से गले मिलकर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन की शुरुआत की। जैसे ही दोनों नेता शिखर सम्मेलन स्थल पर पहुंचे, कैमरों ने उनकी इस गर्मजोशी को कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।
बाद में प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “राष्ट्रपति पुतिन से मिलकर हमेशा खुशी होती है!” एक तस्वीर में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, पुतिन और मोदी साथ दिखाई दिए।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मॉस्को के साथ तेल व्यापार को लेकर नई दिल्ली पर टैरिफ ‘जुर्माना’ लगाने के बीच प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच यह मुलाकात बेहद अहम है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, “राष्ट्रपति पुतिन से मिलकर हमेशा खुशी होती है!”अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मॉस्को के साथ तेल व्यापार को लेकर नई दिल्ली पर टैरिफ ‘जुर्माना’ लगाने के बीच प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच यह मुलाकात बेहद अहम है। प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, “राष्ट्रपति पुतिन से मिलकर हमेशा खुशी होती है!”
रूस ने ट्रम्प के टैरिफ़ कदम की आलोचना की है और भारत के अपने व्यापारिक साझेदार चुनने के अधिकार का समर्थन किया है।प्रधानमंत्री मोदी आज एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर रूसी राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे।
भारत ने कहा है कि चीन और यूरोप भी रूस से सस्ता तेल खरीद रहे हैं, लेकिन वाशिंगटन ने नई दिल्ली को निशाना बनाया है।क्रेमलिन की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान के अनुसार, पुतिन इस साल दिसंबर में भारत की यात्रा पर आएंगे।