रायपुर। छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों में लगातार मौतों की संख्या को देखते हुए अब पेट्रोल पंप संचालकों ने भी सख्ती की तैयारी शुरू कर ली है। 1 सितंबर से बिना हेलमेट पेट्रोल पंप पर दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा। छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने यह फैसला किया है।
एसोसिएशन के लिए फैसले के अनुसार अगर कोई भी वाहन चालक बिना हेलमेट के पेट्रोल भराने आता है तो उसे पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। इस दौरान अगर कोई पेट्रोल पंप के स्टाफ या संचालकों से विवाद करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिल धगट ने कहा कि राजधानी में बढ़ रहे सड़क हादसों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। ज्यादातर हादसों में दो पहिया वाहन चालकों की जान जा रही है। रिपोर्ट कहती है कि दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के वाहन चलाते हैं, इसलिए उन्हें सड़क हादसों में गंभीर चोट आती है और उनकी मौत हो जाती है।
अखिल धगट ने बताया कि इस सिस्टम को शुरू करने के एसोसिएशन के फैसले की जानकारी जिला प्रशासन को दे दी गई है। इसके अलावा नगरीय निकाय मंत्री को भी सूचना दे दी गई है। प्रशासन ने एसोसिएशन के इस फैसले की सराहना की है।
आपको बता दें कि यह अभियान सिर्फ रायपुर शहर ही नहीं बल्कि पूरे जिले में चलाया जाएगा। पुलिस के मुताबिक हेलमेट नहीं लगाने की वजह से सड़क हादसे में इस साल अब तक करीब 2 सौ लोगों की मौत हुई है। इनमें ज्यादातर मौतों के पीछे हेड इंजरी वजह थी, जो हेलमेट न लगाने की वजह से हुई थी।