रायपुर। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के गृहमंत्री अमित शाह पर दिए गए विवादित बयान के खिलाफ रायपुर में एक व्यक्ति ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करने की शिकायत की है।
रायपुर के महोबा बाजार निवासी शिकायतकर्ता गोपाल सामंतो ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह भी बंगाली समाज से हैं, लेकिन टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने गृह मंत्री के लिए जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है। उससे वह भयभीत हैं। सामंतो ने इस मामले को बांग्लादेशी घुसपैठ से जोड़कर देखने की बात कही है।
दरअसल, 26 अगस्त को पश्चिम बंगाल के नदिया ज़िले में महुआ मोइत्रा ने पत्रकारों के साथ बातचीत में गृहमंत्री अमित शाह के बारे में बेहद आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसके बाद से राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया दी गई। इस मामले को लेकर बीजेपी मुखर है।
महुआ मोइत्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घुसपैठ से संबंधित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि क्या हमारे देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है? उन्होंने सवाल उठाया कि अगर विदेशी लोग हमारी सीमाओं में घुस रहे हैं, हमारी माताओं-बहनों की सुरक्षा को खतरा पैदा कर रहे हैं और हमारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं, तो इसके लिए सबसे पहले गृह मंत्री अमित शाह को जवाबदेह ठहराना चाहिए।
मोइत्रा ने यह भी पूछा कि यदि गृह मंत्रालय और गृह मंत्री देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने में नाकाम हैं, तो इस विफलता का जिम्मेदार कौन है? आपको बता दें कि कोलकाता में भी एक एफाआईआर कृष्णानगर पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई है।