रायपुर। राज्य सरकार ने सेवानिवृत्त आईएएस रीता शांडिल्य को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CG PSC) का अध्यक्ष बनाया है। 2002 बैच की आईएएस अभी तक कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहीं थीं।
छत्तीसगढ़ राजपत्र में सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) की तरफ से शुक्रवार को यह आदेश जारी किया गया है। जीएडी के सचिव अविनाश चंपावत ने यह आदेश जारी किया।
अक्टूबर 2024 में इन्हें आयोग का कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई थी। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग विनियम 2001 की शर्तों के तहत उन्हें PSC का चेयरमैन बनाया गया है। वे पहले से ही प्रशासनिक कर्तव्यों के लिए अधिकृत थीं। अब उन्हें पूर्णकालिक अध्यक्ष बना दिया गया है।
रीता शांडिल्य छत्तीसगढ़ सरकार में कई अहम विभागों में सचिव के तौर पर जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग में सचिव रह चुकी हैं।