लेंस डेस्क। दिल्ली से लगे ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी (Nikki Bhati) हत्याकांड में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इस बार खुलासा निक्की की भाभी ने किया है। निक्की की भाभी ने निक्की, उसकी बहन, अपने पति और ससुरालियों पर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं।
निक्की की भाभी का नाम मीनाक्षी भाटी है। मीनाक्षी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मुझे भी दहेज के लिए पीटा जाता था। जब मांग पूरी न कर सकी तो मुझे घर से बाहर निकाल दिया गया।’
मीनाक्षी ने आगे कहा कि मेरे और निक्की में फर्क इतना है कि मैं जिंदा हूं। जिस निक्की को उसके ससुराल में दहेज के लिए परेशान किया गया, उसके साथ मारपीट की गई। उसी तरह निक्की और कंचन ने भी ससुरा में उसके साथ मारपीट की। उनके भाई रोहित ने तो मुझे तलाक भी नहीं दिया और न ही मुझे अपने साथ रखा।
मीनाक्षी भाटी, ग्रेटर नोएडा के पल्ला गांव की रहने वाली है। उसकी शादी मृतका निक्की के भाई रोहित के साथ 2016 में हुई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मीनाक्षी ने कहा कि मेरे पिता ने हैसियत के मुताबिक सबकुछ दिया था, लेकिन उन्हें संतोष नहीं था। मेरे पिता ने दहेज में जो गाड़ी दी थी, उसे कुछ ही दिन में एक्सीडेंट होने के बाद बेच दिया।
मीनाक्षी ने यह भी आरोप लगाए हैं कि निक्की-कंचन की शादी से पहले ही उसे घर से निकाल दिया गया था, लेकिन पंचायत के बाद वह दोनों शादी के समय ससुराल में मौजूद थी।
मीनाक्षी ने रोते हुए आरोप लगाया कि मेरे पति रोहित, उनकी बहनें कंचन-निक्की और उनकी मां मिलकर मारते थे। कंचन-निक्की घर से निकलने की घमकी देते हुए कहती थी कि जाओ, भाई की दूसरी जगह शादी हो जाएगी। जब मैंने इनके खिलाफ 2020 में दहेज प्रताड़ना का केस किया तो पारिवारिक समझौते के बाद वापस करा दिया गया, लेकिन एक बार फिर प्रताड़ित करने लगे।
यह भी पढ़ें : दहेज के चलते बेटे के सामने ही पत्नी को जिंदा जलाया, पति हिरासत में