लेंस डेस्क। मार्च 2020 में मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिरने के पीछे कमलनाथ को ही जिम्मेदार ठहराने वाले दिग्विजय सिंह के बयान पर कमलनाथ का जवाब आ गया है। कमलनाथ ने इसके लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया की महत्वाकांक्षा और गलतफहमी को जिम्मेदार ठहराया है।
दरअसल, हाल ही में एक पॉडकास्ट में मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के पतन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने एक सनसनीखेज खुलासा किया था।
दिग्विजय सिंह ने दावा किया था कि साल 2020 में सरकार गिरने के जिम्मेदार स्वयं मुख्यमंत्री कमलनाथ थे, न कि ज्योतिरादित्य सिंधिया या वे खुद। दिग्विजय ने कहा था कि कमलनाथ के ज्योतिरादित्य से किए गए वादों को पूरा न कर पाना, इसकी बड़ी वजह थी।
इस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक्स में पोस्ट किया।
कमलनाथ ने रविवार को किए पोस्ट में लिखा, ‘मध्य प्रदेश में 2020 में मेरे नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिरने को लेकर हाल ही में कुछ बयानबाजी की गई है। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि पुरानी बातें उखाड़ने से कोई फायदा नहीं।’
इसके साथ ही कमलनाथ ने लिखा, ‘लेकिन, यह सच है कि व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया को यह लगता था कि सरकार दिग्विजय सिंह चला रहे हैं। इसी नाराजगी में उन्होंने कांग्रेस के विधायकों को तोड़ा और हमारी सरकार गिरायी।’
इस पोस्ट के जरिए कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह के उस बयान का जवाब देने की कोशिश की है, जिसमें दिग्विजय ने सरकार जाने के पीछे कमलनाथ को खुद जिम्मेदार ठहराया था।
शनिवार को एमपी तक के संपादक मिलिंद खांडेकर के पॉडकास्ट में दिग्विजय ने कहा था कि एक उद्योगपति के घर बैठक में तय हुआ कि हम दोनों यानी कि मैं और सिंधिया एक विशलिस्ट बनाकर देंगे। हमने अगले दिन विशलिस्ट भी दे दी। लेकिन विशलिस्ट का पालन नहीं हुआ।’
यह भी पढ़ें : कमलनाथ सरकार के पतन के लिए कौन-था जिम्मेदार? पांच साल बाद दिग्विजय सिंह का सनसनीखेज खुलासा