लेंस डेस्क। ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली क्षेत्र के सिरसा गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। 21 अगस्त 2025 को 27 वर्षीय निक्की को उसके पति विपिन भाटी और ससुराल वालों ने कथित तौर पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर जिंदा जला दिया। nikki dowry death case
इस घटना का वीडियो जो निक्की की बहन कंचन ने बनाया शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में निक्की के साथ मारपीट और उसे आग लगाने की क्रूरता साफ दिखाई दे रही है। पुलिस ने मुख्य आरोपी विपिन को हिरासत में ले लिया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
निक्की की शादी 2016 में विपिन से हुई थी और तब से उसे दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। शादी में स्कॉर्पियो गाड़ी, बुलेट और नकदी देने के बावजूद ससुराल वाले 35 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग कर रहे थे।
निक्की की बहन कंचन के मुताबिक विपिन का दूसरी महिलाओं के साथ संबंध था, जिसके चलते निक्की के साथ अक्सर विवाद और मारपीट होती थी। 21 अगस्त को विवाद इतना बढ़ गया कि विपिन और उसकी मां दया ने मिलकर निक्की को पीटा और आग लगा दी। घटना के समय निक्की का बेटा भी मौजूद था।
घटना के बाद सैकड़ों ग्रामीण और निक्की के परिजन शनिवार को कासना कोतवाली पहुंचे और दो घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने “जस्टिस फॉर निक्की” के बैनर लेकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मुठभेड़ की मांग की।
कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ल ने परिजनों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाकर शांत किया। निक्की की मां वसुंधरी ने बताया कि उनकी बेटी को शादी के बाद से ही ससुराल में प्रताड़ित किया जाता था। कई बार पंचायत के जरिए समझौता हुआ, लेकिन ससुराल वालों ने मारपीट बंद नहीं की।
पुलिस के अनुसार, घटना के बाद विपिन दिल्ली भाग गया था, लेकिन उसे हिरासत में ले लिया गया है। अन्य आरोपी, सास दया, ससुर सत्यवीर और जेठ रोहित के फोन बंद हैं और उनकी तलाश के लिए सीसीटीवी और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस का सहारा लिया जा रहा है।
कंचन ने बताया कि उसने वीडियो इसलिए बनाया ताकि सच सामने आ सके। उसने अपनी बहन को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सकी। पुलिस ने कंचन की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है।