नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनावों की सरगर्मियों के बीच वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ है जिससे सभी सकते में हैं। भागलपुर में दो पाकिस्तानी महिलाओं के नाम वोटर लिस्ट में पाए गए हैं। इन महिलाओं का नाम SIR से अनुमोदित सूची में भी रहा हैं। जानकारी मिलते ही अब दोनों महिलाओं के नाम हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
खुलासा हुआ कि ये महिलाएं वीजा पर भारत आई थीं, लेकिन वीजा खत्म होने के बाद भी अवैध रूप से भागलपुर रह गईं। पहली महिला 1956 में तीन महीने के वीजा पर आई थी, दूसरी महिला तीन साल के वीजा पर आई थी । एक पाकिस्तानी पुरुष ने भी दो साल के वीजा पर आकर आधार कार्ड बनवाया
जानकारी मिली है केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भारत में वीजा अवधि खत्म होने के बावजूद रह रहे विदेशी नागरिकों की जांच शुरू की है।
रिपोर्ट के अनुसार, भागलपुर शहर के इशाकचक थाना क्षेत्र, भीखनपुर गुमटी नंबर 3, टैंक लेन में रह रही पाकिस्तानी महिलाओं के नाम वोटर लिस्ट में दर्ज पाए गए।
बिहार पुलिस मुख्यालय ने भागलपुर एसएसपी से तत्काल जांच कराई। जांच में पुष्टि हुई कि दोनों महिलाओं के पास भारतीय इलेक्टर्स फोटो आइडेंटिटी कार्ड (EPIC) और आधार कार्ड भी मौजूद हैं। अब इनके नाम हटाए जा रहे हैं।
महिला के पुत्र का कहना है, ‘हमने निर्वाचन आयोग द्वारा मांगे गए 11 दस्तावेज जमा किए थे. जो मांगा गया सब कुछ दिया. सत्यापन में प्रशासन का सहयोग किया अब आगे क्या होगा, समझ नहीं आ रहा।’
कलेक्टर डॉ. नवल किशोर चौधरी ने पुष्टि की कि दोनों महिलाओं के नाम सूची में पाए गए हैं. और नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) फरजाना खातून ने बताया कि 11 अगस्त को गृह मंत्रालय से एक पत्र आया था, जिसमें एक महिला का पासपोर्ट और वीजा नंबर दर्ज था. उसके बाद जांच की गई। जांच के बाद फार्म 7 भरवा कर नाम हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
यह भी पढ़ें : SIR मतदाताओं के अनुकूल : सुप्रीम कोर्ट