नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला हुआ है। सीएम रेखा गुप्ता आज जनसुनवाई कर रही थीं तभी एक शख्स ने उन पर हमला कर किया उन्हें थप्पड़ मारे और गाली भी दी। इसके बाद तो हड़कंप मच गया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी हमलावर को हिरासत में ले लिया है। आरोपी हमलावर की पहचान हो चुकी है। उसका नाम राजेश सकरिया बताया जा रहा है। शख्स की उम्र 41 साल के करीब बताई जा रही है आरोपी गुजरात के राजकोट का रहने वाला है। REKHA GUPTA SLAP
क्या है मामला
आरोपी हमलावर ने जनसुनवाई के दौरान पहले सीएम रेखा को कागज सौंपा। जैसे ही रेखा गुप्ता ने कागज अपने हाथ में लिए, आरोपी ने चिल्लाते हुए उन पर थप्पड़ रसीदने शुरू कर दिए। केवल इतना ही नहीं, उसने गाली-गलौच भी की है। सूत्रों का कहना है कि हमलावर कोर्ट के कुछ पेपर्स लेकर सीएम के पास जनसुनवाई में गया था।
जैसे ही सीएम रेखा गुप्ता पर अटैक हुआ, हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सुरक्षा में तैनात अधिकारी दौड़े. उन्होंने हमलावर को हिरासत में ले लिया है। जब तक उसे हिरासत में लिया जाता, तब तक हमलावर ने सीएम रेखा गुप्ता को थप्पड़ मार दिया। इस अप्रत्याशित हमले से रेखा गुप्ता भौंचक रह गई। उन्हें समझ नहीं आया कि उनके साथ ऐसा कैसे हो गया। फिलहाल, सीएम रेखा गुप्ता की मेडिकल जांच जारी है। अब सवाल है कि आखिर हमलावर का मकसद क्या था? ऐसी क्या मजबूरी थी कि उसने सीएम पर हमला किया? क्या यह कोई साजिश है?
फिलहाल, हमलावर को सिविल लाइन थाने में रखा गया है. उससे पूछताछ जारी है। आरोपी के हाथ में कोर्ट के कुछ कागजात मिले हैं। कहा यह भी जा रहा है कि आरोपी ने सीएम रेखा गुप्ता पर पत्थर फेंकने की भी कोशिश की थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हमलावर दिल्ली का ही निवासी है और उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है।अभी तक उसके हमले का कारण सामने नहीं आया है। रेखा गुप्ता पर हमले की भाजपा ने निंदा की है.बहरहाल, सीएम रेखा गुप्ता पर अटैक की खबर गृह मंत्रालय को दे दी गई है।
पुलिस अब क्या कर रही?
फिलहाल, सीएम पर हमले के बाद आरोपी शख्स से दिल्ली पुलिस की टीमें पूछताछ कर रही हैं। डीसीपी नॉर्थ जिला समेत कई अधिकारी मौके का मुआयना कर रहे हैं। आखिर आरोपी की एंट्री कैसे हुई और वो वहां तक कैसे पहुंचा। इस बारे में स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि सीएम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर भी गाज गिर सकती है।