नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जुड़े एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर CSDS के संजय कुमार ने माफी मांगी और उसे हटा लिया, जिसके बाद सियासी माहौल गर्म हो गया है। बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस पोस्ट के आधार पर कांग्रेस वोट चोरी का इल्जाम लगा रही थी, उस पोस्ट के लिए संजय कुमार ने अब माफी मांग ली है। बीजेपी ने राहुल गांधी से सवाल किया कि क्या वह अब देश से माफी मांगेंगे? वहीं कांग्रेस की रिसर्च टीम से जुड़े लोगों का दावा है कि राहुल गांधी ने कभी भी CSDS के डेटा का इस्तेमाल किया ही नहीं।
संजय कुमार की माफी
संजय कुमार ने दावा किया था कि महाराष्ट्र की रामटेक विधानसभा में लोकसभा चुनाव के दौरान 4,66,203 मतदाता थे, लेकिन विधानसभा चुनाव में यह संख्या घटकर 2,86,931 रह गई, यानी 38% की कमी आई। उन्होंने देवलाली विधानसभा के बारे में भी ऐसा ही दावा किया, जहां लोकसभा चुनाव में 4,56,072 मतदाता थे, जो विधानसभा चुनाव में घटकर 2,88,141 हो गए। बाद में संजय कुमार ने इस पोस्ट को हटाते हुए माफी मांगी और कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव के आंकड़ों की तुलना में गलती हो गई थी।
राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस 7 की, संजय कुमार की पोस्ट 17 अगस्त की
कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीती 7 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर बड़े हमले किए थे। उन्होंने कर्नाटक की एक सीट के वोटों का आंकड़ा देते हुए वोट चोरी के आरोप लगाए थे। जिसके बाद से कांग्रेस समेत इंडिया ब्लॉक के तमाम नेता इसी मुहिम को आगे बढ़ रहे हैं। 17 अगस्त को बिहार मेंं राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा शुरू हुई और इसी दिन मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर वोट चोरी के आरोपों से पूरी तरह से इनकार कर दिया था। संजय कुमार ने जो पोस्ट डिलीट की है वो उन्होंने 17 अगस्त को ही पोस्ट की थी। गौर करने वाली बात यह है कि राहुल गांधी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी का मामला काफी पहले से उठा रहे हैं।
पोस्ट डिलीट होने के बाद बीजेपी हमलावार
इस मामले में संजय कुमार की माफी वाली पोस्ट आने के तुरंत बाद ही बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय सक्रिय हो गए। उन्होंने पोस्ट किया कि “माफी मांग ली और संजय कुमार की विदाई हो गई। ये वही योगेंद्र यादव के शिष्य हैं, जिनके हर अनुमान में भाजपा को हार का सामना करना पड़ता है, लेकिन जब परिणाम इसके उलट आते हैं, तो टीवी पर बैठकर बहाने बनाते हैं। उन्हें लगता है कि दर्शक इतने नासमझ हैं।”
मालवीय ने आगे आरोप लगाया कि कांग्रेस के झूठे दावों को बढ़ावा देने के लिए बिना सत्यापन के आंकड़े पेश किए गए। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने जिस संस्था के आंकड़ों के आधार पर महाराष्ट्र के वोटरों पर सवाल उठाए थे, अब वही संस्था स्वीकार कर रही है कि उसके आंकड़े गलत थे।
बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी का काम अब सिर्फ संवैधानिक संस्थाओं को चोर कहना रह गया है। उन्होंने कहा, “CSDS के संजय कुमार, जो चुनावी सर्वे करते हैं, ने महाराष्ट्र चुनाव को लेकर गलत दावा किया। राहुल गांधी उसी के आधार पर अपनी बात रख रहे थे। अब संजय कुमार ने माफी मांग ली है। क्या राहुल गांधी अब देश से माफी मांगेंगे?”
कांग्रेस क्या कह रही है?
संजय कुमार की माफी के बाद का कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों पर सीधे कोई जवाब नहीं दिया है। बल्कि बिहार के सैदपुर में वोट अधिकार यात्रा के तीसरे दिन राहुल गांधी चुनाव आयोग पर हमलावर रहे। उन्होंने कहा “बिहार के युवा वोट चोरी नहीं होने देंगे। वोट हम सबका अधिकार है। आज के हिंदुस्तान में गरीबों के पास सिर्फ वोट बचा हुआ है। अगर आपका वोट चला गया तो आपका राशन कार्ड, जमीन और बाकी सब भी चला जाएगा।“

इस मामले पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने ‘द लेंस’ को बताया कि राहुल गांधी ने कभी भी CSDS के डेटा का जिक्र नहीं किया। राहुल गांधी ने 7 अगस्त को हुई हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो डेट सामने रखा था, वह कांग्रेस की रिसर्च टीम ने तैयार किया था। आलोक शर्मा ने कहा कि डेटा किसी भी एजेंसी का गलत हो सकता है, लेकिन संजय कुमार की माफी इस बात की क्लीन चिट कतई नहीं है चुनाव आयोग पाक-साफ है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने इस मामले पर पोस्ट कर कहा कि इसे कहते हैं तिनके का सहारा लेना। भाजपा का पूरा तंत्र अच्छी तरह जानता है कि वे वोट चोरी में रंगे हाथों पकड़े जा चुके हैं।