पटना। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा दूसरे दिन सोमवार को धार्मिक महत्व के शहर गया पहुंची। इससे पहले औरंगाबाद जिले के देवकुंड में मंदिर में भगवान भास्कर की पूजा अर्चना कर उन्होंने यात्रा की शुरुआत की। गया पहुंचने पर शाम को हुई जनसभा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर बड़े हमले किए। खलीस पार्क तीनमुहानी में हुई सभा में मंच पर इन दोंनों नेताओं के साथ वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने साथ आकर इंडिया गठबंधन की मजबूती का संदेश दिया।

गया में जनसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि लंबे समय से चुनावों में अनियमितताएं हो रही हैं। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र और हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच मात्र चार महीनों में चुनाव आयोग ने एक करोड़ नए मतदाता जोड़े, जिसके चलते वहां चुनावों में धांधली हुई।
राहुल ने कहा कि कर्नाटक के एक विधानसभा क्षेत्र में जांच करने पर एक लाख से अधिक फर्जी मतदाता पाए गए। इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई, लेकिन आयोग ने कार्रवाई करने के बजाय उनसे ही शपथपत्र मांगा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “जिम्मेदारी उनकी, लेकिन शपथपत्र मुझसे मांग रहे हैं। हमें थोड़ा समय दें, हम हर राज्य और विधानसभा में उनकी चोरी को उजागर करेंगे।” उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र और हरियाणा में एसआईआर के जरिए वोट चोरी का नया तरीका सामने आया है। राहुल ने जनता से पूछा, “क्या आप बिहार में अपने वोट की चोरी होने देंगे?”
उन्होंने कहा कि वोट की चोरी रोजगार और अधिकार छीनने की साजिश है, लेकिन बिहार की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि बिहार की जनता अपने मताधिकार की रक्षा करेगी और चोरी की कोशिश करने वालों को सबक सिखाएगी। उन्होंने वादा किया कि एक दिन बिहार और देश में महागठबंधन की सरकार बनेगी, जो संविधान में दिए गए अधिकारों की रक्षा करेगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
दशरथ मांझी के बेटे को सौंपी चाबी
गया में जनसभा के बाद राहुल गांधी ने भगीरथ मांझी को घर की चाबी सौंपी। भगीरथ मांझी बिहार के ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी के पुत्र हैं। दरअसल बीते छह जून को राहुल गांधी गया आए थे तो दशरथ मांझी के गांव गहलौर पहुंचे थे। गहलौर अतरी विधानसभा क्षेत्र में है। राहुल गांधी ने भगीरथ मांझी को उस समय घर देने का वादा किया था। बाद में भगीरथ मांझी को उन्होंने आर्थिक सहायता दी थी। जिसके बाद भगीरथ मांझी का घर बनकर तैयार हुआ। गया में सभा के बाद राहुल गांधी ने उसी घर की चाबी भगीरथ मांझी को सौंपी।
तेजस्वी यादव ने क्या कहा

सभा में तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा को सत्ता से बाहर करना जरूरी है। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने अपने तर्कों से चुनाव आयोग की पोल खोल दी है। अगर चुनाव आयुक्त ने भाजपा की सदस्यता ले ली है, तो इसे खुलकर स्वीकार करें।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चुनाव आयोग को लगता है कि वह बिहारियों को मूर्ख बना देगा, लेकिन बिहारी तो खैनी में चुना रगड़ता है।
तेजस्वी ने कहा कि बिहार लोकतंत्र का मूल है और यहां कोई बाहरी नेता यह तय नहीं करेगा कि कौन वोट देगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने बिहार को गरीबी, बेरोजगारी, पलायन और शिक्षा-स्वास्थ्य संकट में धकेल दिया है। उन्होंने वादा किया कि अगर उनकी सरकार बनी, तो नई सोच के साथ नया बिहार बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, “हमें सिर्फ सरकार नहीं बनानी, बल्कि बिहार का निर्माण करना है। नफरत की राजनीति करने वालों को करारा जवाब मिलेगा।”
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में वोट के अधिकार की लड़ाई सड़कों पर लड़ी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा, चुनाव आयोग और आरएसएस मिलकर वोट के अधिकार को खत्म करना चाहते हैं और देश को तानाशाही की ओर ले जाना चाहते हैं।