कोलकाता। बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ अपने ट्रेलर रिलीज के साथ ही विवादों के केंद्र में आ गई है। फिल्म के ट्रेलर में स्वतंत्रता सेनानी गोपाल मुखर्जी को ‘कसाई’ के रूप में दिखाए जाने पर उनके पोते शांतनु मुखर्जी ने कड़ा ऐतराज जताया है। गोपाल मुखर्जी (Gopal Mukherjee) के पोते ने इस बात से नाराज होकर विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।शांतनु ने फिल्म के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री को नोटिस भेजकर माफी की मांग की है और अपने दादाजी की छवि को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया है। The Bengal Files
गोपाल मुखर्जी को ‘कसाई’ कहने पर विवाद
शांतनु मुखर्जी ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके दादाजी गोपाल मुखर्जी एक सम्मानित पहलवान और अनुशीलन समिति के प्रमुख सदस्य थे। उन्होंने 1946 में कोलकाता में मुस्लिम लीग के दंगों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। लेकिन फिल्म के ट्रेलर में उन्हें ‘कसाई’ कहकर उनकी छवि को धूमिल किया गया है। शांतनु का कहना है कि यह न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे समुदाय के लिए अपमानजनक है। उन्होंने मांग की है कि विवेक अग्निहोत्री इस गलत चित्रण के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें।
ट्रेलर लॉन्च में बाधा, तार काटने का आरोप
फिल्म का ट्रेलर 16 अगस्त को कोलकाता में रिलीज किया गया, लेकिन इस दौरान भी विवाद नहीं थमा। ट्रेलर लॉन्च के समय कुछ अज्ञात लोगों ने कार्यक्रम में बाधा डालने की कोशिश की और वहां के तार काट दिए गए। निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने इस घटना के लिए पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि किसके इशारे पर यह सब किया गया, लेकिन यह साफ है कि कुछ लोग नहीं चाहते कि यह फिल्म लोगों तक पहुंचे। होटल प्रबंधन भी हमें यह नहीं बता पा रहा कि आखिर हमें क्यों रोका गया।”
पहले भी हो चुका है विरोध
‘द बंगाल फाइल्स’ की घोषणा के बाद से ही यह फिल्म विवादों में रही है। पश्चिम बंगाल में कई संगठनों ने इसका विरोध किया था। इसके बावजूद, विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कोलकाता में ही ट्रेलर लॉन्च करने का फैसला किया। फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक रंजन अग्निहोत्री हैं, जबकि इसमें मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।
क्या है ‘द बंगाल फाइल्स’?
‘द बंगाल फाइल्स’ एक ऐसी फिल्म है जो ऐतिहासिक और सामाजिक मुद्दों पर आधारित बताई जा रही है। विवेक रंजन अग्निहोत्री की यह फिल्म अपने कथानक और प्रस्तुति को लेकर पहले से ही चर्चा में थी, लेकिन अब गोपाल मुखर्जी के चित्रण और ट्रेलर लॉन्च के दौरान हुई घटनाओं ने इसे और विवादास्पद बना दिया है।शांतनु मुखर्जी ने नोटिस में साफ कहा है कि अगर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने माफी नहीं मांगी, तो वे इस मामले को और आगे ले जा सकते हैं। दूसरी ओर, विवेक ने अभी तक इस नोटिस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है।