बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत की है। भोपालपटनम क्षेत्र के नेशनल पार्क इलाके में उल्लूर घाटी के पास चिल्ला मरका गांव के नजदीक हुए आईईडी विस्फोट में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) का एक जवान दीनेश नाग शहीद हो गया, जबकि तीन अन्य जवान घायल हो गए।
यह घटना 18 अगस्त की सुबह उस समय हुई, जब डीआरजी की टीम माओवादी विरोधी अभियान पर सर्चिंग के लिए निकली थी। बताया जा रहा है कि 17 अगस्त को शुरू हुए इस एंटी-नक्सल ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर जवानों को निशाना बनाया। विस्फोट प्रेशर बम था या कमांड स्विच, इसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
घायल तीनों जवानों की हालत सामान्य और खतरे से बाहर बताई जा रही है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए निकाला जा रहा है। पुलिस और प्रशासन ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और क्षेत्र में सर्चिंग तेज कर दी गई है।