लेंस डेस्क। अगर आप घर खरीदने का प्लान कर रहें है तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल घर खरीदने का प्लान कर रहे लोगों के सपनों को एक बड़ा झटका मिला है देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक से। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने होम लोन पर ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला किया है। बैंक ने बदलाव करते हुए ब्याज दरों के ऊपरी बैंड में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। पहले एसबीआई का होम लोन ब्याज 7.50% से 8.45% के बीच हुआ करता था लेकिन अब यह बढ़कर 7.50% से 8.70% के बीच हो गया है यानी बेस लाइन वही है, जबकि ऊपरी सीमा बढ़ा दी गई है। बतातें चलें कि जुलाई में भी sbi का ब्याज दर रेंज 7.50% से 8.45% था लेकिन इस नए बदलाव के बाद अब नए ग्राहकों को 7.50% से 8.70% तक ब्याज चुकाना होगा। NEW HOME LOAN लेंस डेस्क। अगर आप घर खरीदने का प्लान कर रहें है तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल घर खरीदने का प्लान कर रहे लोगों के सपनों को एक बड़ा झटका मिला है देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक से। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने होम लोन पर ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला किया है। बैंक ने बदलाव करते हुए ब्याज दरों के ऊपरी बैंड में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। पहले एसबीआई का होम लोन ब्याज 7.50% से 8.45% के बीच हुआ करता था लेकिन अब यह बढ़कर 7.50% से 8.70% के बीच हो गया है यानी बेस लाइन वही है, जबकि ऊपरी सीमा बढ़ा दी गई है। बतातें चलें कि जुलाई में भी sbi का ब्याज दर रेंज 7.50% से 8.45% था लेकिन इस नए बदलाव के बाद अब नए ग्राहकों को 7.50% से 8.70% तक ब्याज चुकाना होगा। NEW HOME LOAN INTEREST RATE
घर खरीदारों को एसबीआई का झटका
सिर्फ sbi ही नहीं बल्कि जुलाई के अंत में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) ने भी ब्याज दरें बढ़ाकर 7.35% से 7.45% कर दी थीं। वहीं निजी बैंकों को देखा जाए तो ICICI आईसीआईसीआई 8%, HDFC एचडीएफसी 7.90% और AXIS एक्सिस बैंक 8.35% के न्यूनतम ब्याज दर पर होम लोन उपलब्ध करा रहे हैं। बैंकों की तरफ से यह इजाफा ऐसे समय में किया गया है जब RBI लगातार रेपो रेट में कटौती कर लोगों को राहत देने की कोशिश कर रहा है. एसबीआई का ये फैसला उन लोगों को प्रभावित करेगा जिनका क्रेडिट स्कोर कम है, क्योंकि ऊपरी ब्याज दर की सीमा बढ़ाई गई है। ऐसे कयास लगाए जा रहें हैं कि SBI के बाद अन्य पब्लिक सेक्टर बैंक भी जल्द ही इस तरह का कदम उठा सकते हैं।