नेशनल ब्यूरो। नैनीताल
उत्तराखंड के नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव अब फिर से होंगे। हाईकोर्ट ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। गौरतलब है कि मतदान के दिन जिले में पांच सदस्य अपहृत कर लिए गए हैं जो शाम तक भी नहीं मिले। उक्त घटना का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था।
इसी वजह से जिलाधिकारी वंदना ने कोर्ट को सुझाव दिया कि इस स्थिति में दोबारा चुनाव करवाना ही ठीक रहेगा। कोर्ट ने भी इस बात को गंभीरता से लेते हुए दोबारा चुनाव कराने का फैसला सुना दिया है। अब नैनीताल जिले में पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए वोटिंग किसी नई तारीख पर होगी।
न्यायालय ने इस पूरे मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। जब न्यायालय के सामने यह तथ्य आया कि मतदान केंद्र के आसपास से 6 सदस्यों को उठा लिया गया है।। अदालत ने इसे गंभीर मामला माना और सुनवाई के दौरान यह भी इशारा किया कि कई अफसरों पर कार्यवाही हो सकती है।
14 अगस्त को दोपहर ढाई बजे खरीदे गए स्टाम्प पर तारीख बदलकर न्यायालय को सूचना दी गई कि जो सदस्य लापता हैं उन्होंने करीब दस दिन पहले शपथ पत्र दिए थे जिसमें कहा गया था कि उनका इस चुनाव से कोई लेना देना नहीं है। लेकिन चुनाव में खड़ी पुष्पा नेगी के वकील ने अदालत को बताया कि जिन शपथ पत्रों की बात की जा रही है वे तो 14 अगस्त को दोपहर ढाई बजे खरीदे गए स्टाम्प पर बनाए गए हैं।
मतलब साफ है कि इस पूरे मामले में भारी गड़बड़ी की गई है। कोर्ट ने फिलहाल साफ कह दिया है कि अब पंचायत चुनाव नई तारीख पर होंगे।