लेंस डेस्क। मुंबई एयरपोर्ट पर शनिवार को एक बड़ा विमान हादसा टल गया। शनिवार को इंडिगो एयर बस A321 विमान की खराब मौसम में लैंडिंग के दौरान दोबारा टेकऑफ के दौरान यह हादसा हुआ। दोबारा टेकऑफ की इस प्रक्रिया को गो अराउंड कहते हैं। दोबारा टेकऑफ के दौरान विमान की टेल रनवे से टकरा गई। हालांकि इस हादसे में सभी यात्री, पायलट और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे के संबंध में इंडिगो ने बयान जारी किया है। इंडिगो की तरफ से कहा गया है कि कम ऊंचाई पर गो-अराउंड के दौरान A321 विमान की टेल रनवे से छू गई। विमान डैमेज हुआ, लेकिन दूसरी कोशिश में सुरक्षित लैंडिंग कर ली। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर विमान कंपनी ने कहा कि सभी यात्री और क्रू सुरक्षित हैं। घटना के बाद विमान की जांच और मरम्मत के बाद आवश्यक मंजूरी मिलने पर विमान को दोबारा ऑपरेशन में शामिल किया जाएगा।