खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक कार से 4.04 करोड़ रुपये नकद जब्त किए। इस मामले में पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ की और जांच को आयकर विभाग के हवाले कर दिया।
आशंका जताई जा रही है कि यह राशि हवाला कारोबार से जुड़ी हो सकती है। क्योंकि इससे रकम से जुड़े वैध दस्तावेज आरोपी प्रस्तुत नहीं कर सके।
जानकारी के मुताबिक खैरागढ़ थाना पुलिस ने ईतवारी बाजार के एमसीपी चेकपॉइंट पर सामान्य वाहन जांच के दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी (MH-12 WZ-0696) को रोका।
गाड़ी में सवार लोगों देख कर पुलिस को उनके संदिग्ध होने का शक हुआ। पूछताछ में पता चला कि गाड़ी में सवार दो लोग पारस पटेल (36 वर्ष), निवासी वडोदरा और अक्षय पटेल (30 वर्ष), निवासी पाटन (गुजरात) हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके को वीडियोगाफी कराई।
गाड़ी की जांच के दौरान सीटों के नीचे छिपे एक डिब्बे से करोड़ों की नगदी मिली। चूंकि बरामद राशि के परिवहन के लिए कोई वैध कागजात नहीं दिखाए गए, इसलिए नकदी और वाहन को जब्त कर लिया गया।