रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में एक बदमाश ने कोर्ट परिसर में एक वकील को ही चाकू दिखा दिया। बदमाश के चाकू दिखाने से वकील नाराज हो गए और उन्होंने कोर्ट परिसर में ही बदमाश की जमकर पिटाई। इस बीच कुछ वकीलों ने चाकू दिखाने वाले बदमाश को पिटाई कर रहे वकीलों से बचाया और बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया। कोर्ट परिसर में चाकू दिखाने की घटना से एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
सिविल लाइन टीआई दीपक पासवान ने बताया कि झगड़ा करने वाले दो बदमाश विजय ध़ृतलहरे और उसका साथी अधिवक्ता विशाल गुप्ता के पास पहुंचे। अधिवक्ता विशाल गुप्ता पिछले कुछ समय से विजय धृतलहरे का एक पुराना केस देख रहे थे। विजय वकील से इस केस की एनओसी मांग रहा था। इसी बात को लेकर कोर्ट में वकील और बदमाश में कहासुनी शुरू हो गई। झगड़ा बढ़ गया तो अन्य वकील भी पहुंच गए। इसके बाद सभी ने जमकर पिटाई कर दी।
इस घटना को लेकर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हितेंद्र तिवारी ने कहा कि यह बेहद ही संवेदनशील बात है कि न्यायालय परिसर में वकील को चाकू दिखाकर धमकी दी गई। सवाल यह है कि अपराधी न्यायालय परिसर के अंदर चाकू लेकर अंदर आ कैसे रहे हैं। इससे यह तय हो रहा है कि कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था सही नहीं है।