रक्षा मंत्रालय की तरफ से आयोजित होने वाले डिफेंस कॉरेस्पोंडेंट कोर्स (DCC) के लिए छ्त्तीसगढ़ से 2 युवा जर्नलिस्ट का चयन हुआ है। इनमें बस्तर से लोकेश शर्मा और रायपुर से नेहा केसरवानी हैं। ये दोनों दैनिक भास्कर डिजिटल से हैं। अब जल्द ही वे इंडियन आर्मी की कार्यप्रणाली की बारीकियों को सीखने के लिए जाएंगे। DCC COURSE 2025
बस्तर से लोकेश शर्मा और रायपुर से नेहा इंडियन आर्मी की कार्यप्रणाली की बारीकियां सीखेंगे
दरअसल, रक्षा मंत्रालय की तरफ से आयोजित होने वाले इस कोर्स में थल सेना, वायु देना और नौसेना की कार्यप्रणाली को बारीकी से जानने का मौका मिलता है। ताकि, डिफेंस रिपोर्टिंग में नॉलेज बढ़े। लोकेश शर्मा बस्तर संभाग से पहले पत्रकार हैं जिनका इस कोर्स के लिए चयन हुआ है। वहीं राज्य से दोनों पत्रकारों का इसमें चयन होने से छ्त्तीसगढ़ में पत्रकार जगत में काफी खुशी है।

क्या है ये कोर्स
डिफेंस कॉरेस्पोंडेंट कोर्स (DCC) एक प्रशिक्षण कार्यक्रम है जो रक्षा मामलों पर पत्रकारों की समझ को मजबूत बनाता है। चाहे नौसेना से संबंधित मॉड्यूल हो या थल और वायु सेना से जुड़े अन्य पहलू हों। यह रक्षा मंत्रालय की पहल है जो मीडिया और रक्षा संस्थानों के बीच विश्वास और पारदर्शिता को बढ़ावा देती है।

इस कोर्स के माध्यम से पत्रकारों को सीधे फील्ड की जानकारी देकर रिपोर्टिंग की गुणवत्ता बेहतर बनाना है। युद्धपोत, वायु बेस, सीमावर्ती क्षेत्रों तक के दौरे और विशेषज्ञों से संवाद भी करवाया जाता है। इससे सटीक, तथ्यात्मक और राष्ट्रीय सुरक्षा के परिप्रेक्ष्य से रिपोर्टिंग को सशक्त बनाना है।