लेंस डेस्क। भारतीय छात्रों को ब्रिटेन में पढ़ाई का मौका है। ब्रिटेन सरकार की प्रतिष्ठित Chevening Scholarships और फेलोशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू हो चुकी है जो 7 अक्टूबर तक जारी रहेगी।
कोलकाता स्थित ब्रिटिश डिप्टी हाई कमीशन के मीडिया एंड कम्यूनिकेशन हेड अमित सेनगुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यह स्कॉलरशिप भारतीय नागरिकों को ब्रिटेन की किसी भी यूनिवर्सिटी में एक साल का मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम करने के लिए पूरी आर्थिक मदद देती है। इसके अलावा चेवनिंग फेलोशिप 8 से 12 हफ्तों के खास प्रोफेशनल कोर्स के लिए है, जो ब्रिटेन की शीर्ष संस्थाओं में मिड-लेवल और सीनियर प्रोफेशनल्स के लिए हैं।
चेवनिंग स्कॉलरशिप के लिए आवेदक को स्नातक डिग्री के बाद कम से कम दो साल का काम का अनुभव होना चाहिए। फेलोशिप में व्याख्यान, वर्कशॉप, साइट विजिट और विशेषज्ञों के साथ बातचीत शामिल होती है। भारत में यह कार्यक्रम दुनिया में सबसे बड़ा है, जिसने 1983 से अब तक 3,900 से ज्यादा लोगों को लाभ पहुंचाया है।
ब्रिटेन की कार्यवाहक उच्चायुक्त क्रिस्टीना स्कॉट ने कहा, “यह स्कॉलरशिप उन लोगों के लिए है जो भविष्य के नेता बन सकते हैं। मैंने भारत में कई चेवनिंग पूर्व छात्रों को देखा है जो अपने समुदायों में बदलाव ला रहे हैं।” वहीं, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत के लिए डिप्टी हाई कमिश्नर डॉ. एंड्रयू फ्लेमिंग ने कहा, “हम चाहते हैं कि छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों से ज्यादा लोग इस मौके का फायदा उठाएं।”
यह कार्यक्रम झारखंड, नागालैंड, कर्नाटक और उत्तराखंड जैसे राज्य सरकारों और कुछ कार्पोरेट समूहों के सहयोग से चलता है। आवेदन करने के लिए वेबसाइट chevening.org पर लॉगइन करें।
कौन आवेदन कर सकता है?
- चेवनिंग साइबर सिक्योरिटी फेलोशिप : साइबर नीति और सुरक्षा से जुड़े प्रोफेशनल्स के लिए।
- चेवनिंग गुरुकुल फेलोशिप: ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में नेतृत्व और उत्कृष्टता के लिए।
- चेवनिंग साइंस एंड इनोवेशन लीडरशिप फेलोशिप: विज्ञान, तकनीक और नीति से जुड़े प्रोफेशनल्स के लिए।
- चेवनिंग साउथ एशिया जर्नलिज्म फेलोशिप: पत्रकारों के लिए, जो राजनीति, अर्थव्यवस्था और बिजनेस की खबरों पर काम करते हैं।