नई दिल्ली। “परमाणु हथियारों की धमकी देना पाकिस्तान की पुरानी आदत है। ऐसे बयानों से उनकी गैर-जिम्मेदाराना सोच उजागर होती है, जो यह भी दर्शाती है कि वहां सैन्य और आतंकी संगठनों के बीच गहरी सांठगांठ है।” यह प्रतिक्रिया भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के अमेरिका दौरे के दौरान दिए गए बयानों के जवाब में दी है।
विदेश मंत्रालय ने इस बात पर अफसोस जताया कि ये बयान एक मित्र देश की धरती से दिए गए। उन्होंने कहा, “यह दुखद है कि ऐसे बयान किसी मित्र देश से आए।” विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि भारत परमाणु धमकियों के आगे नहीं झुकेगा और अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा।
दूसरी ओर जनरल मुनीर ने अमेरिका में अपने बयानों में भारत को धमकी दी कि अगर भारत के साथ भविष्य में कोई बड़ा टकराव हुआ तो पाकिस्तान परमाणु युद्ध छेड़ सकता है, जो “आधी दुनिया को तबाह कर देगा।” उन्होंने सिंधु नदी पर बांध निर्माण को लेकर भी धमकी दी और कहा कि अगर भारत ने ऐसा किया तो पाकिस्तान इसे “हर हाल में रोकेगा।”
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, मुनीर ने कश्मीर को पाकिस्तान की “जान” बताया और इसे भारत का आंतरिक मसला मानने से इनकार करते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय मुद्दा करार दिया। फ्लोरिडा के टाम्पा में पाकिस्तानी-अमेरिकी समुदाय को संबोधित करते हुए मुनीर ने कहा, “हम भारत के बांध बनाने का इंतजार करेंगे और उसे नष्ट कर देंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि सिंधु नदी “भारत की निजी संपत्ति नहीं है।”
मुनीर ने परमाणु हथियारों का जिक्र करते हुए कहा कि अगर भारत ने सिंधु नदी पर बांध बनाया तो पाकिस्तान उसे मिसाइलों से उड़ा देगा। उन्होंने कहा, “हम भारत के बांध बनाने का इंतजार करेंगे और फिर उसे 10 मिसाइलों से नष्ट कर देंगे। सिंधु नदी भारत की निजी संपत्ति नहीं है।”
मुनीर हाल ही में दो अमेरिकी शहरों का दौरा कर चुके हैं और रविवार को ब्रसेल्स रवाना हुए। यह उनकी दो महीने से भी कम समय में दूसरी अमेरिका यात्रा थी। टाम्पा में उन्होंने अमेरिकी सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) के कमांडर बदलने के समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने जनरल माइकल ई. कुरिला की सेवानिवृत्ति समारोह में भाग लिया और नए कमांडर एडमिरल ब्रैड कूपर का स्वागत किया।
असीम मुनीर ने क्या कहा था
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने टाम्पा में पाकिस्तानी समुदाय को संबोधित करते हुए भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी को धार्मिक रंग देते हुए धमकी दी। मुनीर ने कहा, “हमने एक ट्वीट करवाया था, जिसमें सूरह फील और मुकेश अंबानी की तस्वीर थी, ताकि यह संदेश जाए कि अगली बार पाकिस्तान क्या करेगा।” उन्होंने धमकी दी कि पाकिस्तान भारत के पूर्वी हिस्से से हमला शुरू करेगा, जहां भारत के “महत्वपूर्ण संसाधन” हैं और फिर पश्चिम की ओर बढ़ेगा।