लेंस डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 10 अगस्त 2025 को कर्नाटक के बेंगलुरु में कई बड़े विकास कार्यों की शुरुआत की। उन्होंने केएसआर रेलवे स्टेशन पर तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, जो बेंगलुरु-बेलगावी, अमृतसर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी)-पुणे को जोड़ेंगी। इसके साथ ही उन्होंने बेंगलुरु मेट्रो की यलो लाइन का उद्घाटन किया जो 19.15 किलोमीटर लंबी है और आरवी रोड से बोम्मसंद्रा तक 16 स्टेशनों को जोड़ती है। इस परियोजना की लागत करीब 7,160 करोड़ रुपये है जिससे शहर का मेट्रो नेटवर्क 96 किलोमीटर से अधिक हो गया है। पीएम ने खुद इस मेट्रो में आरवी रोड से इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक यात्रा भी की। pm modi in bengluru
इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने बेंगलुरु मेट्रो के फेज-3 प्रोजेक्ट की आधारशिला भी रखी, जिसकी लागत 15,610 करोड़ रुपये है। यह 44 किलोमीटर से अधिक लंबा होगा और इसमें 31 ऊंचे स्टेशन होंगे जो शहर के रिहायशी, औद्योगिक और व्यावसायिक क्षेत्रों को जोड़ेगा। एक जनसभा को संबोधित करते हुए, पीएम ने कहा कि बेंगलुरु ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने आतंकियों और पाकिस्तान को घुटनों पर लाने की ताकत दिखाई जिसमें बेंगलुरु की तकनीक और मेक इन इंडिया की ताकत का बड़ा योगदान रहा।
प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु को नई भारत की उभरती ताकत बताया और कहा कि यह शहर वैश्विक स्तर पर भारत का परचम लहरा रहा है। उन्होंने मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने पर जोर दिया और कहा कि तेजी से विकसित होने वाले शहर ही देश को आगे ले जाएंगे। पीएम ने भारत की प्रगति का जिक्र करते हुए कहा कि 2014 से पहले देश में 74 हवाई अड्डे थे, जो अब 160 से अधिक हो गए हैं। मोबाइल निर्यात में भारत दुनिया के टॉप 5 देशों में शामिल हो गया है और इलेक्ट्रॉनिक निर्यात 6 बिलियन डॉलर से बढ़कर 38 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है।
इसके अलावा पीएम ने डिजिटल इंडिया और यूपीआई की सफलता को भी बताया, जिसके जरिए दुनिया के 50% से अधिक रियल-टाइम लेनदेन भारत में हो रहे हैं। उन्होंने बेंगलुरु मेट्रो को इन्फोसिस जैसी कंपनियों के सहयोग की सराहना की और कहा कि यलो और ऑरेंज लाइन से 25 लाख लोगों को फायदा होगा। यह दौरा कर्नाटक के लिए एक नई विकास यात्रा की शुरुआत है जो शहर की कनेक्टिविटी और आर्थिक प्रगति को और मजबूत करेगा।