रायपुर l विशेष मतदाता पुनरीक्षण (SIR) के नाम पर बिहार में 65 लाख लोगों को मतदाता सूची से हटाए जाने सहित कई मुद्दों पर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी (CPM) ने राजधानी के अंबेडकर चौक में प्रदर्शन किया। के राष्ट्रीय आव्हान पर आज पार्टी व जनसंगठनों ने राजधानी के आंबेडकर चौक में प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में प्रदेश बिजली बिल हाफ योजना में बदलाव के साथ-साथ देश भर में चल रहे कई मुद्दे शामिल थे।
माकपा ने बिहार में 65 लाख मतदाताओं का नाम हटाए जाने, प्रदेश में अल्पसंख्यकों पर जारी हमलों पर रोक लगाने, दुर्ग में ननों पर दर्ज प्रकरण वापस लेने, ननों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों पर कार्रवाई, बांग्लादेशी के नाम पर बांग्ला भाषियों को परेशान करने, हसदेव के जंगलों की अंधाधुंध कटाई, बिजली दरों में वृद्धि एवं हाफ बिजली बिल को 400 यूनिट से घटकर 100 यूनिट किए जाने के विरोध में यह प्रदर्शन आयोजित किया गया l
इस दौरान माकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य धर्मराज महापात्र ने कहा कि बिहार में SIR की आड़ में जारी खेल भारत के लोकतांत्रिक इतिहास का सबसे बड़ा अपराधिक कृत्य हैl चुनाव आयोग मोदी सरकार की कठपुतली बनकर बिहार के 65 लाख लोगों से न केवल मतदान का अधिकार छीन रहा है, बल्कि उसके द्वारा तैयार मतदाता सूची में फर्जी मतदाताओं को बड़ी संख्या में शामिल कर लिया गया है l यह सीधे सीधे भाजपा को जीत दिलाने और वोटों की चोरी का हथकंडा है l पुनरीक्षण के नाम पर चुनाव आयोग वास्तविक मतदाताओं के नाम काट रहा है और फर्जी वोटरों को जोड़ रहा है l यह भारतीय लोकतंत्र का काला अध्याय है और इसके खिलाफ संघर्ष तेज किया जाएगा l
श्री महापात्र ने देश भर में अल्पसंख्यक समुदायों पर जारी हमलों का तीखा विरोध किया। साथ ही कहा कि हाल ही में दुर्ग में ननो की अवैध गिरफ्तारी तथा बांग्लादेशी के नाम पर बांग्लाभाषियों पर जारी अत्याचार से साबित हुआ है कि भाजपा सरकार जंगल राज कायम करने पर यकीन रखती है l उन्होंने अदानी को हसदेव अरण्य क्षेत्र में केंट परियोजना की मंजूरी देकर फिर से वनों की कटाई की अनुमति दिए जाने का कड़ा विरोध किया तथा कहा कि प्रदेश के प्राकृतिक संसाधनों को लूट से बचाने का व्यापक विरोध जारी हैl
श्री महापात्र ने विद्युत दरों में वृद्धि के फैसले को जनविरोधी निरूपित करते हुए कहा कि हाफ बिजली बिल योजना को 400 से घटाकर 100 यूनिट किए जाने से प्रदेश के आम आदमी पर 400 से 700 रुपए प्रतिमाह का अतिरिक्त बोझ बढ़ने जा रहा है l
प्रदर्शन के दौरान बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने, आई डी बी आई बैंक के निजीकरण का विरोध, बीमा उद्योग में 100% एफ डी आई का प्रस्ताव वापस लेने, वित्तीय व सार्वजनिक क्षेत्रों के लगातार जारी निजीकरण का विरोध सहित विभिन्न मुद्दों को भी उठाया गयाl आज के प्रदर्शन व सभा का संचालन माकपा जिला सचिव राजेश अवस्थी ने किया।
इस प्रदर्शन में माकपा नेता एम के नंदी, नवीन गुप्ता, साजिद रजा, शकील साजिद, शालिनी टोप्पो, मारुति डोंगरे, सुरेंद्र शर्मा, राजेश पराते, संदीप सोनी, गजेन्द्र पटेल सहित विभिन्न जन संगठन के नेता शामिल थे।