नई दिल्ली। चुनावों में धांधली को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की प्रेस कांफ्रेंस के बाद चुनाव आयोग की मशीनरी अलग-अलग राज्यों में अलर्ट हो गई। कर्नाटक निर्वाचन आयोग ने राहुल से हलफनामा मांगा तो यूपी निर्वाचन आयोग ने राहुल के दावों को गलत बताया। वहीं, भाजपा के तमाम नेता हड़बड़ाहट में प्रतिक्रियाएं देने लगे। सर्वाधिक चौंकाने वाला रुख मीडिया ने अख्तियार किया। राहुल गांधी के आरोपों को झूठा साबित करने की सभी में होड लग गई। इन सबके बीच इंडिया टुडे ग्रुप ने भारी गलती कर दी।
इंडिया टुडे ग्रुप के चैनल ‘आज तक’ ने राहुल की प्रेस कांफ्रेंस के बाद खबर ब्रेक करी कि राहुल गांधी ने जिस आदित्य श्रीवास्तव नाम के एक युवक काे अलग-अलग राज्यों का नागरिक बताया है और उसका एपिक नंबर भी दिया है, राहुल गांधी का वह दावा गलत है। आज तक के खबर लगाने के तत्काल बाद बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने उस खबर को साझा कर दिया। लेकिन, गड़बड़ तब हो गई जब आजतक ने वह खबर हटा दी।
अमित मालवीय के एक्स वॉल पर उनकी टिप्पणी तो नजर आ रही थी, लेकिन आज तक की खबर गायब थी। फिर विपक्ष और कांग्रेस के समर्थक बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय और आज तक पर बरस पड़े। उन्हें भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
यूपी सरकार ने राहुल के दावे की करी छानबीन
इस मामले में देर शाम को यूपी निर्वाचन आयोग भी कूद पड़ा। निर्वाचन आयोग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 7 अगस्त, 2025 को आदित्य श्रीवास्तव पुत्र एस०पी०श्रीवास्तव (इपिक नं० FPP6437040) एवं विशाल सिंह पुत्र महीपाल सिंह (इपिक नं0 INB2722288) के नाम को voters.eci.gov.in पर सर्च किया गया, तो पाया गया कि आदित्य श्रीवास्तव पुत्र एस०पी०श्रीवास्तव (इपिक नं0 FPP6437040) का नाम बैगलोर अर्बन की विधान सभा 174 महादेवपुरा के बूथ संख्या 458 क0सं0 1265 में एवं विशाल सिंह पुत्र महीपाल सिंह (इपिक नं0 INB2722288) का बैंगलोर की विधान सभा 174 महादेवपुरा में बूथ सं0 513 क0सं0 926 पर ही अंकित है और उपरोक्त मतदाताओं का नाम उत्तर प्रदेश की विधान सभा 173 लखनऊ पूर्व और विधान सभा 390 वाराणसी कैण्ट में इनका नाम अंकित नहीं है। इस प्रकार उत्तर प्रदेश के बारे में जो तथ्य राहुल गांधी के द्वारा प्रस्तुत किये गये वे सही नहीं पाये गए।
फैक्ट चेक में क्या सामने आया
राहुल गांधी के आरोपों के बाद यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बायकायद प्रेस विज्ञप्ति जारी कर खंडन किया। जिसके बाद फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर ने तुरंत इसकी पुष्टि की कि आदित्य श्रीवास्तव का नाम वास्तव में लखनऊ की मतदाता सूची में मौजूद है। जुबैर ने अपनी पोस्ट में लिखा कि यहां चुनाव आयोग द्वारा प्रकाशित अंतिम रोल -2025 है। पाया गया कि आदित्य श्रीवास्तव (ईपीआईसी संख्या – FPP6437040) लखनऊ मतदाता सूची, महाराष्ट्र मतदाता सूची, महादेवपुरा भाग संख्या 458 और महादेवपुरा भाग संख्या 459 में मौजूद हैं। इसे वेबसाइट से डाउनलोड किया गया है।