रायपुर। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त (PM Kisan 20th Installment) आज जारी हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से पात्र किसानों के बैंक खाते में किस्त के पैसे ट्रांसफर किए। PM योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6-6 हजार रुपये दिए जाते हैं। 20वीं किस्त का लाभ 9.7 करोड़ किसानों को मिला है। पीएम मोदी ने 20 हजार 500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर की।
पीएम मोदी ने वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम में योजना की 20वीं किस्त जारी की। इससे पहले पीएम मोदी ने 18 जून 2024 को वाराणसी से 9.26 करोड़ किसानों के खाते में सम्मान निधि भेजी थी। किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये क्रेडिट होने लगे हैं। 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में योजना के तहत रकम दी जाती है। छत्तीसगढ़ में रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए।
जिनका केवाईसी नहीं वे पहले केवाईसी कराए
इस योजना के तहत पात्र किसान के खाते में यह रकम क्रेडिट हुई या नहीं, उसका पता रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए मैसेज से पता चल सकता है। कई बार खाते में पैसे क्रेडिट होने का मैसेज नहीं आता, तो किसान https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर इसका पता लगा सकते हैं। वेबसाइट में जाकर किसान फॉर्मर कॉर्नर में जाकर बेनिफिशरी स्टेटस पर क्लिक करेगा तो एक पेज ओपन होगा। इस पेज में आधार नंबर, मोबाइल नंबर और बैंक खाता नंबर डालने पर किसान को पता चल जाएगा कि उसके खाते में यह रकम आई कि नहीं। सभी किसानों के खाते में एक साथ यह रकम नहीं आएगी। इसमें कुछ देरी भी लग सकती है। अगर मैसेज नहीं आया तो अगले दिन बैंक जाकर किसान यह पता लगा सकता है कि रकम आई या नहीं।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के किसानों को हर साल 6,000 रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं। इस बार की 20वीं किस्त से 9.7 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा। हालांकि, जिन किसानों ने ई-केवाईसी या भूमि सत्यापन पूरा नहीं किया है, उनके खातों में यह राशि ट्रांसफर नहीं होगी। ऐसे किसान पीएम किसान पोर्टल पर जाकर तुरंत अपनी केवाईसी पूरी कर सकते हैं।