नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान पर केंद्र पर जोरदार कटाक्ष किया, जिसमें उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था को “मृत” करार दिया है। राहुल गांधी ने इस टिप्पणी को सही बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को छोड़कर सभी को पता है कि भारत की अर्थव्यवस्था पूरी तरह “खत्म” हो चुकी है और इसके लिए भारतीय जनता पार्टी जिम्मेदार है।
एक्स पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा, “भारत की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो चुकी है। मोदी ने इसे नष्ट कर दिया। 1. अडानी-मोदी गठजोड़, 2. नोटबंदी और गलत जीएसटी, 3. असफल ‘असेम्बल इन इंडिया’ योजना, 4. एमएसएमई का विनाश, 5. किसानों का दमन। मोदी ने देश के युवाओं का भविष्य तबाह कर दिया क्योंकि रोजगार के अवसर खत्म हो गए हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “क्या आपको नहीं पता कि भारत की अर्थव्यवस्था तबाह हो चुकी है? भाजपा ने इसे नष्ट कर दिया। आप लोग (मीडिया) इतने हैरान क्यों हैं?” “आज भारत के सामने सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि इस सरकार ने हमारी आर्थिक नीति, रक्षा नीति और विदेश नीति को बर्बाद कर दिया। वे देश को पतन की ओर ले जा रहे हैं।”
राहुल गांधी ने आरोप लगाया, “प्रधानमंत्री सिर्फ एक व्यक्ति (गौतम) अडानी के लिए काम कर रहे हैं। छोटे कारोबारों को पूरी तरह खत्म कर दिया गया।” उन्होंने दावा किया कि यह समझौता होगा। ट्रंप तय करेंगे कि समझौता कैसे होगा और मोदी वही करेंगे जो ट्रंप कहेंगे।”
विदेश मंत्री एस जयशंकर की एक टिप्पणी का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “विदेश मंत्री कहते हैं कि हमारी विदेश नीति शानदार है। एक तरफ अमेरिका आपको अपमानित कर रहा है, दूसरी तरफ चीन आपके पीछे पड़ा है। आप दुनिया भर में प्रतिनिधिमंडल भेजते हैं, लेकिन कोई भी देश पाकिस्तान की निंदा नहीं करता।”
उन्होंने आगे कहा, “ट्रंप ने 30-32 बार कहा कि उन्होंने युद्धविराम करवाया। ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत के पांच जहाज गिर गए। अब ट्रंप कह रहे हैं कि 25 प्रतिशत शुल्क लगाएंगे। क्या किसी ने पूछा कि नरेंद्र मोदी इसका जवाब क्यों नहीं दे पा रहे हैं?” उन्होंने जोर देकर कहा, “समझिए, नियंत्रण किसके हाथ में है।”